उत्तराखंड में बारिश बनी मुसीबत, टपकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में पुश्ता ढहा
Published at 21 Aug, 2023 Updated at 21 Aug, 2023
देहरादूनः राजधानी देहरादून में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण यहां का प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव का मंदिर परिसर क्षतिग्रस्त हो गया है। टपकेश्वर महादेव मंदिर के लिफ्ट वाले हिस्से का पुश्ता ढह गया है, जिसका मलबा हटाया जा रहा है। रविवार से शुरू हुई बारिश से राजधानी देहरादून में कई जगहों पर नुकसान हुआ है। शाम से सुबह तक हो रही मूसलाधार बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलजमाव जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं।
देहरादून स्थित भगवान शिव के प्रसिद्ध टपकेश्वर महादेव मंदिर परिसर को भी नुकसान पहुंचा है। यहां मंदिर के लिफ्ट वाले हिस्से का पुश्ता ढह गया है। टपकेश्वर महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी भरत गिरी महाराज ने बताया कि देर रात से लगातार हो रही बारिश के कारण मंदिर परिसर में लिफ्ट के किनारे का पुश्ता ढह गया है। उन्होंने बताया कि पिलर का केवल एक छोटा सा हिस्सा गिरा है, जिससे मंदिर में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें..Asia Cup 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, श्रेयस अय्यर-राहुल...
साथ ही उन्होंने बताया कि मजदूर लगाकर मलबा हटा दिया गया है। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की आवाजाही में किसी भी प्रकार की कोई रुकावट नहीं है। सोमवार को शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ती है। यही कारण है कि सुबह जब श्रद्धालु टपकेश्वर महादेव पहुंचे तो पहले तो मंदिर परिसर के गेट के ठीक बाहर की दीवार ढह जाने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन मंदिर संचालकों की ओर से व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी गई हैं। मंदिर में पूजा-अर्चना में कोई व्यवधान न हो, इसकी व्यवस्था की गयी है।
(अन्य खबरों के लिएहमेंफेसबुकऔरट्विटरपर फॉलो करें व हमारेयूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)