फीचर्ड राजनीति

नड्डा के काफिले पर हमले की आंच दिल्ली तक, ममता के भतीजे के निवास में की तोड़फोड़

nadda

कोलकाताः भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के संसदीय क्षेत्र में हुए हमले की आंच दिल्ली पहुंच चुकी है। गुरुवार रात तक दिल्ली में रहने वाले बंगाली समुदाय के लोगों ने बंग भवन और सांसद अभिषेक बनर्जी की आवासीय परिसर में कथित तौर पर तोड़फोड़ की है। यहां तक कि अभिषेक बनर्जी के नेम प्लेट पर कालिख पोत दी गई है।

इसका एक वीडियो सामने आया है जिसमें लोग नारेबाजी कर रहे हैं कि अभिषेक बनर्जी तुम को शर्म आनी चाहिए। हालांकि नारेबाजी करने वाले लोग बंगाली समुदाय के ही हैं। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार सुबह तक तृणमूल कांग्रेस की ओर से इस मामले में अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है।

सावधानी बरतते हुए बंग भवन और अभिषेक बनर्जी के निवासियों क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। दरअसल गुरुवार को डायमंड हार्बर के शिराकोल में जेपी नड्डा के काफिले पर पथराव हुआ था। डायमंड हार्बर अभिषेक बनर्जी का संसदीय क्षेत्र है। आरोप लगा था कि बनर्जी के इशारे पर तृणमूल के लोगों ने पथराव किया था। इसमें नड्डा की गाड़ी बुलेट प्रूफ होने के कारण तो उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ था लेकिन राष्ट्रीय महासचिव और बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के हाथ में फैक्चर हो गया है।

यह भी पढ़ेंः-आयुर्वेद और आयुष चिकित्सकों को मिले इस अधिकार पर भड़के डॉक्टर्स, जानें क्यों कर रहे हड़ताल

मुकुल रॉय को चोट लगी है प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष की सुरक्षा में तैनात रहने वाले कर्मचारी को सिर में चोट आई है। एक भाजपा कर्मी का सिर फट गया है। कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। इसे लेकर बंगाल में राजनीतिक सरगर्मी तेज है। भाजपा ने इसके खिलाफ राज्यभर में विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है। ममता बनर्जी ने दावा किया था कि नड्डा के काफिले पर कोई हमला नहीं हुआ। भाजपा नाटक कर रही है।