धनबाद : प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। लगातार बढ़ रहे अपराधों से लोगों में दहशत व्याप्त है। ताजा मामला धनबाद का है, जहां बदमाशों ने एक व्यापारी को गोली मार दी। धैया-सुसनीलेवा हीरक मार्ग पर नया बाजार स्थित ठाकुर मोटर्स के मालिक संजीवनंद ठाकुर की अपराधियों ने गोली मार दी। संजीवनंद की हालत गंभीर देखते हुए डाॅक्टरों ने उन्हें पश्चिम बंगाल स्थित दुर्गापुर मिशन अस्पताल रेफर कर दिया है।
संजीव आनंद ठाकुर कमल कटेसरिया के पीछे बरवाड़ा का रहने वाले हैं। वह नया बाजार से अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे, इसी बीच अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि उन्हें पीठ पर गोली लगी है। संजीव को फूल मिल रानी बांध धैया के पास गोली मारी गई है। सूचना मिलने के बाद बरवाडा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। गोली चलने की घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
यह भी पढे़ंः-IAS पूजा सिंघल की बढ़ी रिमांड, वीडियो कांफ्रेंसिंग से ED कोर्ट में हुई पेशी
संजीवानंद ठाकुर सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे नया बाजार स्थित दुकान बंद कर अपने घर मेमको जा रहे थे. उसी समय धैया में रामायण निवास के नजदीक बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग शुरु कर दी। बताया जा रहा है कि फायरिंग दो राउंड चलाई गई, जिसमें से एक गोली कारोबारी के पीठ पर जा लगी। गोली मारने के बाद बदमाश भाग गए। मामले में पुलिस जांच कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)