जम्मू कश्मीर क्राइम

जम्मू-कश्मीर: कश्मीरी पंडित को सरकारी कार्यालय में घुसकर आतंकियों ने गोली मारी

e6c1d0e8424e1ba79cae1ff98d7d1569-min

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में गुरुवार को आतंकवादियों (terrorist) ने एक कश्मीरी पंडित सरकारी कर्मचारी की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक की पहचान राहुल भट के रूप में हुई है, जो बडगाम के चडूरा इलाके के तहसीलदार कार्यलय में कार्यरत थे।

ये भी पढ़ें..मोबाइल फोन न देने पर पति ने पत्नी को चाकुओं से...

पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "राजस्व विभाग के उस कर्मचारी की पहचान राहुल भट के रूप में हुई है, जिसे बडगाम स्थित तहसील कार्यालय में आतंकवादियों (terrorist) ने गोली मारकर घायल कर दिया था।"

बयान के अनुसार, गोली लगने पर वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे और उन्हें श्रीनगर के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था, जहां बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया। सूत्रों ने कहा, "इलाके को तलाशी के लिए घेर लिया गया है।"

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)