देश फीचर्ड

दुबई टू पाकिस्तान, जिहाद व ट्रेनिंग.. खूंखार आतंकी जमशेदपुर जेल में शिफ्ट

Dubai to Pakistan, Jihad and training .. dreaded terrorist shifted to Jamshedpur jail
abdul-sami-jamshedpur-jail जमशेदपुर: अलकायदा आतंकी अब्दुल सामी (Abdul Sami) को दिल्ली की तिहाड़ जेल से जमशेदपुर घाघीडीह सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया गया है। वह अल-कायदा की शाखा अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) से जुड़ा है। 25 जनवरी 2016 को जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाने में अब्दुल सामी, अब्दुल रहमान कटकी, मौलाना कलीमुद्दीन, अब्दुल मसूद और नसीम समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इन लोगों पर आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़ने, संगठन का विस्तार करने, युवाओं को जिहाद के लिए उकसाने और देशद्रोह के आरोप हैं। अब इस मामले को झारखंड एटीएस देख रही है। दिल्ली पुलिस ने उसे प्रोडक्शन वारंट पर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार उपाध्याय की अदालत में पेश किया। कागजी कार्रवाई के बाद कोर्ट ने अब्दुल सामी (Abdul Sami) को जमशेदपुर के घाघीडीह सेंट्रल जेल भेज दिया। 14 फरवरी, 2023 को दिल्ली के पटियाला हाउस की विशेष अदालत ने देशभर में आतंकवादी गतिविधियों की साजिश रचने और आतंकवादी समूह के लिए सदस्यों की भर्ती करने के आरोप में अल कायदा के चार आतंकवादियों को सजा सुनाई थी। ये भी पढ़ें..HP: सुक्खू सरकार का बड़ा फैसला, अब बोर्ड परीक्षाओं में नहीं...

हरियाणा से गिरफ्तार हुआ था आतंकी

जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह निवासी अब्दुल सामी (Abdul Sami) को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हरियाणा के मेवात क्षेत्र से गिरफ्तार किया था। अल कायदा इन इंडियन सब कॉन्टिनेंट (एक्यूआईएस) के आतंकवादी अब्दुल सामी ने पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर मनसेहरा में अल कायदा के आतंकी शिविर में हथियारों का प्रशिक्षण लिया है। अब्दुल सामी 2001 से कटक में एक मदरसा चलाने वाले मौलाना अब्दुल रहमान के संपर्क में था। वह इसे 2014 में दुबई के रास्ते पाकिस्तान ले गया था। वह पहले कराची में रुका था, जहां उसकी AQIS इंडिया चीफ मोहम्मद आसिफ और अन्य से मुलाकात हुई थी। मनसेहरा में सामी ने हथियार चलाने और बम फेंकने की ट्रेनिंग ली। ट्रेनिंग के बाद सामी 2015 में शारजाह होते हुए दिल्ली आए। पुलिस और खुफिया तंत्र से बचने के लिए वह मेवात में छिपा हुआ था। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)