जम्मू कश्मीर Featured

बारामूला में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, हथियारों समेत तीन मददगार गिरफ्तार

blog_image_6617c6b862ab5

बारामूलाः जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir ) के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा बलों ने गुरुवार को बारामूला (Baramulla) जिले में एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए हथियारों के साथ तीन आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। तीनों प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के उग्रवादियों की मदद करने का काम कर रहे थे। इनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री, गोला-बारूद बरामद किया गया है। 

सेना के अधिकारी ने बताया कि बारामूला पुलिस को लश्कर-ए-तैयबा संगठन से जुड़े कुछ अज्ञात आतंकवादियों के बारे में जानकारी मिली थी। खुफिया एजेंसी से सूचना मिली थी कि आतंकी सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के इरादे से बारामूला शहर में घूम रहे हैं। तीनों प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के उग्रवादियों की मदद करने का काम कर रहे थे।

ये भी पढ़ेंः- बिल्ली को बचाने कुएं में उतरा परिवार, एक-एक करके 5 लोगों की गई जान

अपने आकाओं को दे रहे थे जानकारी 

उन्होंने बताया कि गनी हमाम बारामूला निवासी ओवैस अहमद, बासित फैयाज कालू और मीर साहब ओल्ड टाउन निवासी फहीम अहमद मीर आतंकियों की मदद कर रहे थे। ये सहयोगी आगामी संसदीय चुनावों के मद्देनजर बारामूला में शांति प्रक्रिया को बाधित करने के लिए सुरक्षा बलों की गतिविधियों के बारे में अपने आकाओं को जानकारी दे रहे थे।

घाटी में चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी 

सेना के अधिकारी ने कहा कि पुलिस स्टेशन बारामूला में यूएपीए अधिनियम की धाराओं के तहत एफआईआर (संख्या 79/2024) दर्ज करके जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान तीनों आतंकी सहयोगियों को ओल्ड टाउन बारामूला में पकड़ा गया। उल्लेखनीय है कि आगामी संसदीय चुनावों के लिए कश्मीर घाटी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इस बीच सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)