श्रीनगरः राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को जमात-ए-इस्लामी, जम्मू-कश्मीर से सम्बंधित टेरर फंडिंग मामले में जम्मू-कश्मीर में कई स्थानों पर छापे मारे। इस दौरान कई इलाकों को सील कर दिया गया है,साथ ही भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनात किया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ की मदद से NIA के जवान राजौरी, पुंछ, पुलवामा, शोपियां और जम्मू-कश्मीर के कुछ अन्य स्थानों पर छापेमारी कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक रेड अभी तक चल रही है। एजेंसी के साथ में सुरक्षाबल भी तैनात हैं।
ये भी पढ़ें..Mahakal Lok: महाकाल लोक लोकार्पण के ऐतिहासिक पल के 50 देशों के NRI बनेंगे साझी
सूत्रों ने कहा, "ये छापे NIA द्वारा टेरर फंडिंग मामले में चल रही जांच का हिस्सा हैं।" आरोप है कि संदिग्ध आतंकी फंडिंग में शामिल थे। जमात-ए-इस्लामी को 2019 में एक गैरकानूनी संघ घोषित किया गया था, लेकिन इसने धर्मार्थ उद्देश्यों के बहाने विभिन्न रूपों में धन जुटाना जारी रखा।
इन फंडों को कथित तौर पर कश्मीर घाटी के साथ-साथ शेष भारत में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हिजबुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा आदि जैसे आतंकवादी संगठनों को दिया जा रहा था। मामला 5 फरवरी, 2021 को स्वत: दर्ज किया गया था। NIA ने पहले मामले में चार लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था।
बता दें कि इससे पहले NIA ने अगस्त में छह स्थानों पर छापे मारे थे और आपत्तिजनक साहित्य, जमात-ए-इस्लामी जम्मू-कश्मीर द्वारा जुटाए गए धन की प्राप्ति, बैंक और संपत्ति से संबंधित दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए थे। मामले में आगे की जांच जारी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)