
सूरजपुर/कोरबा: बीती देर रात छत्तीसगढ़ के सूरजपुर और कोरबा जिले में दो अलग अलग घटनाओ में हाथियों के दल ने जमकर उत्पात मचाया है। सूरजपुर जिले के मोहरसोप पुलिस चौकी में जहां हाथियों का दल घुस गया वहीं कोरबा जिले के करतला वनक्षेत्र में हाथियों ने पसरखेत रेंज में किसानों की फसलों को रौंद दिया।
वन विभाग एवं ग्रामीणों से मिली जानकारी के सूरजपुर जिले के बिहारपुर चांदनी क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से हाथियों का उत्पात जारी है। आठ हाथियों का दल इलाके के गावों में तोड़फोड़ कर रहा है, साथ ही फसलों को भी भारी नुकसान पहुँचा रहे है, हाथियों के आतंक से समूचे इलाके में भय का माहौल है। बीती देर रात बाद 8 हाथियों का यह दल मोहरसोप पहुंचा और एक घर को तहस-नहस कर दिया।घर के लोगों ने छत के ऊपर चढ़ कर अपनी जान बचाई।हाथियों के दाल ने रहर, सरसो आदि फसलों को रौंदकर बरबाद दिया।
इसके बाद हाथियों का दल पुलिस चौकी परिसर में घुसकर वहां की दीवार को तोड़ दिया। वहां यह दल लगभग तीन घण्टे तक रहा। पुलिसकर्मियों ने छत के ऊपर स्थित बैरक में रहकर जान बचाई। सुबह होते हाथी जंगल की ओर निकल गए। तब जाकर पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली फिलहाल हाथी नजदीक के जंगल मे जमे हुए है जिससे मोहरसोप के लोगों में दहशत का माहौल है।
यह भी पढ़ें-रायपुर में सरस मेला का आयोजन, कई राज्यों के उत्पाद प्रदर्शनी...
वहीं एक दूसरी घटना में कोरबा जिले के करतला वनक्षेत्र में 38 हाथियों का दल जमकर उत्पात मचा रहा है। इनमें 8 शावक भी हैं। हाथियों ने जमकर कोटमेर के ग्रामीणों की बाड़ी में लगी फसल को भी जमकर नुकसान पहुंचाया है। कोरबा डीएफओ अरविंद पीएम ने बताया कि दो साल बाद करतला रेंज में हाथियों का झुंड पहुंचा है। वन विभाग के कर्मचारी और हाथी मित्र दल हाथियों के मूवमेंट पर नजर रख रहे हैं। वन विभाग ने मुनादी भी करवाई है। किसानों की फसलों के नुकसान को लेकर सर्वे कराया जा रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)