जम्मू कश्मीर Featured

Jammu Kashmir: चुनाव के बीच आतंकियों ने की BJP के पूर्व सरपंच की हत्या, टूरिस्ट कपल को भी मारी गोली

terror-attack-in-jammu-kashmir

Jammu Kashmir Target Killing, श्रीनगरः लोकसभा चुनाव के बीच जम्मू-कश्मीर में शनिवार को आतंकवादियों ने दो अलग-अलग स्थानों पर हमला किया। आतंकियों ने शोपियां जिले में जहां एक पूर्व भाजपा सरपंच की हत्या कर दी, वहीं अनंतनाग जिले में जयपुर के टूरिस्ट कपल को गोली मारकर घायल कर दिया। 

मिली जानकारी के मुताबिक आतंकवादियों ने शनिवार शाम शोपियां जिले के हुरपुरा गांव में भाजपा नेता व पूर्व सरपंच ऐजाज अहमद शेख पर गोलीबारी की जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई। ऐजाज़ पीएम मोदी की नीतियों से प्रभावित थे। वह कुछ महीने पहले श्रीनगर में हुई पीएम मोदी की रैली में भी शामिल हुए थे।

आतंकियों ने टूरिस्ट कपल को मारी गोली

इसके अलावा आतंकवादियों ने अनंतनाग जिले के यन्नार इलाके में जयपुर के एक पर्यटक जोड़े पर भी गोलियां चलाईं। जिससे वह  गंभीर रुप से घायल हो गए। जिनकी पहचान तबरीज़ और उसकी पत्नी फरहा के रूप में हुई। घायल दंपत्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।  जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। फिलहाल सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी है।

ये भी पढ़ेंः- Kupwara Encounter: कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर

अनंतनाग-राजौरी सीट पर  25 मई को होगा मतदान

बता दें कि जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है। पहले इस सीट पर मतदान 7 मई को होना था, लेकिन क्षेत्र में राजनीतिक दलों द्वारा मौसम की स्थिति पर चिंता के कारण इसे 25 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। जबकि बारामूला सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)