दुनिया

युद्ध को लेकर इजरायल में बढ़ी खींचतान, नेतन्याहू को उनकी ही कैबिनेट से मिल रही धमकी

israel-regarding-war

तेल अवीवः इजरायल की तीन सदस्यीय युद्ध कैबिनेट के प्रमुख सदस्य बेनी गैंट्ज़ (Benny gantz) ने गाजा (Gaza) में युद्ध के लिए नई योजना नहीं अपनाने पर सरकार से इस्तीफा देने की धमकी दी है। शनिवार को उन्होंने कहा कि अगर युद्ध पर नई योजना नहीं अपनाई गई तो वह 8 जून को पद से इस्तीफा दे देंगे। यह धमकी इजरायल के नेतृत्व के बीच गहरी खींचतान का संकेत देती है, जो अक्टूबर से गाजा में युद्ध छेड़े हुए है।

क्या है योजना

गाजा में चल रहे युद्ध के बीच, इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Israeli PM Benjamin Netanyahu) को युद्ध कैबिनेट के सदस्य बेनी गैट्ज़ ने धमकी दी है कि अगर उन्होंने 8 जून तक हमास के खिलाफ निर्णायक युद्ध योजना लागू नहीं की तो वे इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना में हमास का खात्मा, बंधकों की सुरक्षित वापसी, गाजा पट्टी में एक वैकल्पिक सरकार का गठन और उत्तर में इजरायली निवासियों की वापसी है।

नागरिकों पर हानिकारक प्रभाव

उन्होंने नेतन्याहू के नेतृत्व की आलोचना करते हुए कहा कि अगर नेतन्याहू इसी तरह नेतृत्व करना चुनेंगे तो देश रसातल में चला जाएगा। फिर हम सरकार से अलग हो जाएंगे, लोगों की ओर रुख करेंगे और एक ऐसी सरकार बनाएंगे जो वास्तविक जीत दिला सके।

यह भी पढ़ेंः-इंडोनेशिया को मिलेगी 'हाई स्पीड इंटरनेट' की सौगात, Elon Musk लॉन्च करेंगे स्टारलिंक सैटेलाइट सर्विस

गैंट्ज़ ने स्वीकार किया कि युद्ध का नागरिकों पर हानिकारक प्रभाव पड़ रहा है लेकिन कहा कि एक निर्णायक निर्णय लेने की आवश्यकता है। गौरतलब है कि इजरायल और हमास के बीच 7 अक्टूबर 2023 से व्यापक संघर्ष चल रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें  फेसबुक  और  ट्विटर(X)  पर फॉलो करें व हमारे  यूट्यूब  चैनल को भी सब्सक्राइब करें)