न्यूयॉर्कः पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस स्टार मारिया शारापोवा (Maria Sharapova) ने अपने प्रशंसकों को एक बड़ी खुशखबरी दी है। अपने 35वें जन्मदिन पर शारापोवा ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि उनके घर जल्द ही एक नया मेहमान आने वाला है। शारापोवा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जो देखते ही देखते बहुत वायरल हो गया है। शारोपोवा ने साल 2020 में टेनिस से संन्यास लिया था।
ये भी पढ़ें..‘केजीएफ 2’ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, छह दिन में 600 करोड़ क्लब में ली एंट्री
डब्ल्यूटीए टेनिस के अनुसार, बुधवार को शारापोवा (Maria Sharapova) ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ इस खबर की घोषणा की। समुद्र के किनारे बिकनी पहने पूर्व विश्व नंबर 1 खिलाड़ी ने अपने दिल की बात कही। मारिया शारापोवा ने अपनी प्रेगनेंसी की जानकारी देते हुए कहा "अनमोल शुरुआत, दो के लिए जन्मदिन का केक खाना हमेशा से मेरी खासियत रही है।" इसके साथ ही उन्होंने अपनी एक फोटो साझा की है, जिसमें वो समुद्र के किनारे खड़ी हैं और मुस्कुरा रही हैं।
बता दें कि मारिया शारापोवा (Maria Sharapova) ने दिसंबर 2018 में ब्रिटिश करोड़पति अलेक्जेंडर गिलक्स से सगाई की थी। उन्होंने पिछले दिसंबर में इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की घोषणा की थी। शारापोवा ने कोविड-19 महामारी की शुरुआत से ठीक पहले 2020 में टेनिस से संन्यास ले लिया था। डब्ल्यूटीए के अनुसार, चार बार की ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विजेता ने डब्ल्यूटीए रैंकिंग के शीर्ष पर 21 सप्ताह बिताए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)