नई दिल्लीः स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल (Rafael Nadal ) ने ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) से नाम वापस ले लिया है। रविवार को ब्रिस्बेन इंटरनेशनल में अपने आखिरी मैच के दौरान मांसपेशियों में समस्या के बाद उन्होंने आगामी ऑस्ट्रेलियन ओपन से हटने का फैसला किया है।
नडाल ने सोशल मीडिया पर लिखा, "एक बार जब मैं मेलबर्न पहुंचा तो मुझे MRI कराने का मौका मिला और मेरी मांसपेशियों में एक छोटा सा घाव है, न कि उस क्षेत्र में जहां मुझे चोट लगी थी और यह अच्छी खबर है।" उन्होंने कहा, "फिलहाल, मैं पांच सेट के मैचों में अपने उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए तैयार नहीं हूं।" इसलिए, मैं अपने डॉक्टर से मिलने, कुछ इलाज कराने और आराम करने के लिए वापस स्पेन जा रहा हूं।
वापसी के लिए साल भर की कड़ी मेहनत
नडाल ने यह भी कहा कि उन्होंने वापसी के लिए साल भर कड़ी मेहनत की है और उनका लक्ष्य "तीन महीनों में अपने सर्वश्रेष्ठ स्तर पर" होना है। उन्होंने आगे कहा, "मेलबर्न में अद्भुत दर्शकों के सामने नहीं खेल पाना मेरे लिए दुखद खबर है। इसके बावजूद, हम सभी सीज़न के लिए सकारात्मक बने हुए हैं।
ये भी पढ़ें..IND vs AFG: टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, रोहित-विराट को लेकर लिया गया बड़ा फैसला
क्वार्टर फाइनल में जॉर्डन थॉम्पसन ने दी शिकस्त
बता दें कि शुक्रवार को पूर्व विश्व नंबर 1 और 22 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन को ब्रिस्बेन इंटरनेशनल के क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के जॉर्डन थॉम्पसन ने उन्हें 5-7, 7-6 (6), 6-3 से हार हरा दिया। नडाल ने अंतिम सेट में मेडिकल टाइमआउट लिया, जिससे उनकी स्थिति के बारे में अटकलें लगने लगीं। मैच के बाद 37 वर्षीय नडाल ने कहा, मुझे लगता है कि मांसपेशियां थक गई हैं।
यह निश्चित रूप से पिछले साल जैसा नहीं है, क्योंकि जब पिछले साल ऐसा हुआ, तो मुझे तुरंत कुछ गंभीर महसूस हुआ। आज मुझे कुछ महसूस नहीं हुआ। एकमात्र समस्या यह है कि जगह वही है, आप सामान्य से थोड़ा अधिक डरे हुए हैं। 2024 ऑस्ट्रेलियन ओपन 14 से 28 जनवरी तक खेला जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)