जयपुरः राज्य सरकार ने देर रात नौकरशाही में फेरबदल करते हुए दस IAS अफसरों के तबादले किए हैं। कार्मिक विभाग ने तबादलों की सूची जारी की है। खाटूश्यामजी हादसे के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के निशाने पर चल रहे सीकर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी पर भी गाज गिराई गई है। चतुर्वेदी को सीकर जिला कलेक्टर पद से हटाकर पीएचईडी विभाग में संयुक्त शासन सचिव के पद पर लगाया गया है। उनके स्थान पर सीकर का नया जिला कलेक्टर अमित यादव को लगाया गया है।
ये भी पढ़ें..राजस्थानः छात्रसंघ चुनाव के नतीजों ने उड़ाई कांग्रेस की नींद, 16 मंत्रियों के गढ़ में NSUI को मिली करारी हारी
इसके अलावा वरिष्ठ आईएएस (IAS) अधिकारी अजिताभ शर्मा को अजमेर से वापस जयपुर लाया गया है। उन्हें जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी दी गई है। सुधीर कुमार शर्मा को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का निदेशक बनाया गया है। वहीं पदस्थापन की प्रतीक्षा में चल रहे भारतीय डाक सेवा के अधिकारी प्रतीक झांझरिया को राजस्थान राज्य बुनकर संघ लिमिटेड में प्रबंध निदेशक बनाया गया है।
इन अफसरों का हुआ तबादला
सूची के अनुसार आईएएस अजिताभ शर्मा का अजमेर से जयपुर लाया गया है। आईएएस अजिताभ अब अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड जयपुर में सेवाएं देंगे, जबकि IAS रोहित गुप्ता को शासन सचिव वित्त विभाग बजट, आईएएस सुधीर कुमार शर्मा को मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जयपुर, आईएएस कुमारी रेणु जयपाल को प्रबंध निदेशक राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम जयपुर, आईएएस पुष्पा सैनी को आयुक्त महिला अधिकारिता विभाग पंचायती राज जयपुर, आईएएस पुखराज सेन को कार्यकारी निदेशक राजस्थान शहरी पेयजल सीवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड जयपुर, आईएएस मुकुल शर्मा को निदेशक सिविल एविएशन जयपुर, आईएएस अमित यादव को जिला कलेक्टर जिला मजिस्ट्रेट सीकर।
इसके अलावा आईएएस अतुल प्रकाश को आयुक्त नगर निगम जोधपुर उत्तर, जबकि घूसखोरी के आरोप में एपीओ चल रहे भारतीय डाक सेवा के अधिकारी आईएएस प्रतीक झांझरिया को प्रबंध निदेशक राजस्थान राज्य बुनकर संघ लिमिटेड जयपुर पद पर तैनात किया गया है। सीकर जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी पर खाटूश्यामजी मामले में देर से ही सही लेकिन गाज गिर गई है। उनका सीकर जिला कलेक्टर से संयुक्त शासन सचिव, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं मिशन निदेशक जल जीवन मिशन जयपुर तबादला किया गया है। राजेंद्र सिंह कविया आईएएस आयुक्त नगर निगम जोधपुर उत्तर को आगामी आदेश तक के लिए एपीओ किया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)