राजनीति

Telangana Elections: कांग्रेस ने जारी 45 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, क्रिकेट अजहरुद्दीन को भी मिला टिकट

Congress-Mohammed Azharuddin
Congress-Mohammed-Azharuddin Telangana Elections- नई दिल्लीः केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की घंटों चली बैठक बाद कांग्रेस ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 45 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। इस लिस्ट में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अज़हरुद्दीन का नाम भी शामिल है। वहीं मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) के सामने सिद्दीपेट सीट से पूजाला हरीकृष्णा को टिकट दिया गया है। साथ ही पूर्व सांसद मधु गौड़ याक्षी को लाल बहादुर नगर सीट से टिकट दिया गया है।

जुबली हिल्स ने चुनाव लड़ेंगे पूर्व क्रिकेट अजहरुद्दीन 

मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता हुई कांग्रेस बैठक में सोनिया गांधी, केसी वेणुगोपाल, ए रेवंत रेड्डी, माणिक राव ठाकरे, सांसद उत्तम रेड्डी सहित अन्य नेता शामिल हुए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैठक ढाई घंटे से ज्यादा समय तक चली। पार्टी ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन को जुबली हिल्स से, बंदी रमेश को कुकटपल्ले से, मधु गौड़ यास्खी को लाल बहादुर नगर से और श्रीनिवास रेड्डी को पलेयर पोंगुलेटी विधानसभा सीटों से मैदान में उतारा है।  कांग्रेस ने खम्मम विधानसभा सीट से तुमल्ला नागेश्वर राव और सेरिलिंगमपल्ली से तीन बार के माधापुर पार्षद वी. जगदीश्वर गौड़ को मैदान में उतारा है। वी. जगदीश्वर गौड़ 17 अक्टूबर को सत्तारूढ़ बीआरएस छोड़ने के बाद कांग्रेस में शामिल हो गए थे। इससे पहले 15 अक्टूबर को कांग्रेस ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 55 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। बता दें कि 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए 30 नवंबर को मतदान होना है और वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)