राजनीति

Telangana Election 2023: 600 से ज्यादा उम्मीदवारों का नामांकन खारिज

CG Election 2023: 16 elderly and 2 disabled voters voted from home
Election 2023 Voting Telangana Election 2023, हैदराबाद: तेलंगाना में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 606 उम्मीदवारों के नामांकन खारिज कर दिए गए हैं। तेलंगाना के सभी 119 विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों ने सोमवार को नामांकन की जांच की। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विकास राज ने मंगलवार को बताया कि 606 नामांकन पत्र खारिज कर दिये गये हैं। जिन उम्मीदवारों के नामांकन खारिज किये गये उनमें से अधिकतर उम्मीदवार निर्दलीय या छोटी पार्टियों से जुड़े नेता थे। रिटर्निंग अधिकारियों ने 2,898 नामांकन वैध पाए हैं।

तीसरी बार उसी सीट से लड़ रहे सीएम चंद्रशेखर राव

सबसे ज्यादा उम्मीदवार (114) गजवेल निर्वाचन क्षेत्र में मैदान में हैं। मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव लगातार तीसरी बार इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर बीजेपी ने अपने विधायक और पूर्व मंत्री एटाला राजेंदर को सीएम के खिलाफ मैदान में उतारा है। वह हुजूराबाद सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं। ये भी पढ़ें..MP Elections 2023: मऊगंज में जमकर बरसे अमित शाह, कहा-आपका एक वोट तय करेगा भारत का भविष्य इस बार केसीआर कामारेड्डी निर्वाचन क्षेत्र से भी चुनाव लड़ रहे हैं, जहां 58 उम्मीदवार मैदान में हैं। यहां उनका मुकाबला प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी से था, जो अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र कोडंगल से भी चुनाव लड़ रहे हैं, जहां केवल 15 उम्मीदवार मैदान में हैं। मेडचल में 67 उम्मीदवार मैदान में हैं। श्रम मंत्री मल्ला रेड्डी बीआरएस उम्मीदवार के रूप में इस सीट से दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं। महबूब नगर जिले के नारायणपेट निर्वाचन क्षेत्र में केवल सात उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। बालकोंडा में नौ उम्मीदवार मैदान में हैं।

नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीफ 15 नवंबर

नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 15 नवंबर है। बीआरएस सभी 119 सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ रही है। वहीं कांग्रेस ने एक सीट अपनी सहयोगी पार्टी सीपीआई के लिए छोड़ी है। बीजेपी 111 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और बाकी सीटें उसने अपनी सहयोगी जन सेना पार्टी के लिए छोड़ी है। एआईएमआईएम नौ सीटों पर चुनाव लड़ रही है और बाकी सीटों पर बीआरएस का समर्थन कर रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)