
टी राजा सिंह को गोशामहल से दिया टिकट
भाजपा द्वारा जारी पहली लिस्ट के मुताबिक तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव को गजवेल से मैदान में उतारा गया है। जबकि बीजेपी के अध्यक्ष और सांसद बंदी संजय कुमार को करीमनगर सीट से उम्मीदवार बनाया है। वहीं टीआरएस सरकार में मंत्री रहे और अब बीजेपी से विधायक एटाला राजेंद्र को दो जगहों हुजूराबाद और गजवेल से टिकट दिया गया है। इसके अलावा सांसद धर्मपुरी अरविंद को कोराटिया से, सांसद सोयम बापू राव को बूथ से उम्मीदवार घोषित किया गया है। यह अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट रही है। जबकि टी राजा सिंह को गोशामहल से टिकट दिया गया है। ये भी पढ़ें..Ayodhya: CM योगी ने Ram Mandir पर दिया बड़ा बयान, देवकाली मंदिर में की पूजा-अर्चनाबता दें कि इस सूची की खास बात यह है कि बीजेपी ने तेलंगाना में उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने से पहले राज्य के तेजतर्रार विधायक टी राजा सिंह का निलंबन खत्म कर दिया है। इसके साथ ही उन्हें राज्य की गोशामहल सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। वह यहां से विधायक हैं। सिंह को पिछले साल अगस्त में पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। दरअसल, 2018 में बीजेपी ने तेलंगाना की 119 सीटों में से 118 सीटों पर जीत हासिल की थी, जिसमें से सिर्फ गोशामहल सीट से टी राजा सिंह ही जीत हासिल कर सके थे। गौरतलब है कि तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों पर 30 नवंबर को मतदान होगा जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)The Central Election Committee of the Bharatiya Janata Party has decided the following names for the ensuing General Elections to the Legislative Assembly of Telangana. pic.twitter.com/dnadYpuiYa
— BJP (@BJP4India) October 22, 2023