पटना: लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। कोई अपनी उपलब्धियों से जनता को अवगत करा रहा है तो कोई अपने प्रतिद्वंद्वियों से लोहा ले रहा है। इस बीच पटना पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा है।
लाखों युवाओं को दी नौकरी-तेजस्वी यादव
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने जहां जनता को अपनी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया, वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना भी की। उन्होंने कहा कि हमने सत्ता में रहने के दौरान हर क्षेत्र के विकास की दिशा में काम किया है। हमने सत्ता में रहते हुए लाखों युवाओं को नौकरी दी और उनका मानदेय बढ़ाया। जाति आधारित जनगणना करायी गयी। आरक्षण की सीमा बढ़ाई गई।
ये भी पढ़ेंः-डिंपल यादव ने मैनपुरी से किया नामांकन, त्रिकोणीय बना मुकाबला
10 वर्षों में बिहार के लिए क्या किया?
तेजस्वी ने आगे कहा कि बिहार में पहली बार 50 हजार करोड़ रुपये के निवेश का एमओयू साइन हुआ है। उन्हें तो यह जंगलराज जैसा लग रहा है तो मैं क्या कर सकता हूं? हमें गाली देने के बजाय, उन्होंने 10 वर्षों में अपने वादे के अनुसार बिहार के लिए क्या किया? उनके घोषणापत्र में बिहार का जिक्र क्यों नहीं है? प्रधानमंत्री ने सिर्फ चार चीजें दी है- बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी और जुमलेबाजी। इससे पहले मंगलवार को प्रधानमंत्री गया और पूर्णिया में थे, जहां उन्होंने एनडीए उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)