Bihar: विपक्षी एकता की बैठक से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा बयान, बोले-मोदी नहीं, मुद्दों पर होगी चर्चा
Published at 22 Jun, 2023 Updated at 22 Jun, 2023
Bihar Opposition Unity: पटनाः बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को विपक्षी दलों की बैठक होनी है। इस बैठक में 19 पार्टियों के नेताओं के शामिल होने की संभावना है। बैठक से पहले राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। सभी दल अपनी बात रखेंगे। उन्होंने कहा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में कोई व्यक्ति विशेष नहीं बल्कि मुद्दा अहम होगा।
पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने दावा किया कि विपक्षी दलों में ऐसे कई नेता हैं जो मोदी से ज्यादा अनुभवी और मेहनती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के डर से विपक्षी दलों के एक साथ आने के सवाल पर उन्होंने कहा, किस बात का डर? सांच को आंच क्या? क्यों डरेंगे? सभी एक विचारधारा की पार्टियां हैं और मुद्दा भी एक ही है, फिर अलग-अलग क्यों लड़ें। उन्होंने कहा कि जनता के मुद्दों को लेकर हम एक मंच पर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजद और अन्य विपक्षी दल समान विचारधारा वाले लोगों को एक साथ लाने और वोटों के विभाजन को रोकने की कोशिश कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें..Bihar: CM नीतीश के करीबी मंत्री के रिश्तेदार के ठिकानों पर...
उन्होंने कहा कि बैठक में लोकसभा चुनाव में वोटों का बंटवारा रोकने पर चर्चा होगी। उन्होंने इस बैठक की सफलता का दावा करते हुए कहा कि जब से बिहार में राजद और जदयू एक साथ आए हैं, तब से अधिक लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष में कोई भी ऐसा नहीं है जिसे मीडिया ने बनाया हो। विपक्ष के सभी नेताओं का जनता से सीधा संवाद है। प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में उन्होंने कहा कि यह तो सिर्फ पहली बैठक है।
(अन्य खबरों के लिएहमेंफेसबुकऔरट्विटरपर फॉलो करें व हमारेयूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)