वीडियो मनोरंजन

Love song 'लव यू ते दूजा सॉरी' का टीजर रिलीज, देखें वीडियो

love u duja

 

नई दिल्ली: जन्माष्टमी के पावन अवसर पर कृष्ण महामंत्र के खूबसूरत ट्रैक के साथ दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के बाद, जेजस्ट म्यूजिक अब एक अन्य लव सॉन्ग के साथ तैयार है। इस नए गाने की शीर्षक 'लव यू ते दूजा सॉरी' है और आज गाने का टीजर रिलीज कर दिया गया है।

जेजस्ट म्यूजिक ने अपने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, "हमारे नए सिंगल 'लव यू ते दूजा सॉरी' के लिए तैयार रहें।" टीजर की शुरूआत एक लड़के से होती है, जो खुशी के मारे सातवें आसमान पर है लेकिन अपनी डेट के लिए थोड़ा लेट हो जाने के कारण चिंता में भी है और डांस करते हुए अपनी गर्लफ्रेंड को समझाने की कोशिश कर रहा है।

https://www.youtube.com/watch?v=eGGKZ3bP7iU  

वहीं, टीजर का अंत लड़की के नखरों के साथ होता है जो लास्ट में अपने बॉयफ्रेंड को शॉपिंग बैग थमा देती है। इस मधुर रोमांटिक गीत में शानदार संगीत है, जो निश्चित रूप से आपकी प्लेलिस्ट में जगह बना लेगा। हम जानते हैं कि इस नई धुन को सुनने के बाद अब हर कोई रिलीज की तारीख का इंतजार कर रहा है। ऐसे में बता दें कि यह गाना कल रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है। बता दें, जेजस्ट के मालिक अभिनेता-निर्माता जैकी भगनानी है।