MS धोनी की पहली फिल्म 'Let's Get Married' का टीजर जारी, इस दिन रिलीज होगी मूवी
Published at 08 Jun, 2023 Updated at 08 Jun, 2023
मुंबईः टीम इंडिया के सफल कप्तानों में से एक व चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम.एस. धोनी तमिल फिल्म Let's Get Married' (LGM) के साथ निर्माता के रूप में शुरूआत कर रहे हैं। फिल्म का पहला आधिकारिक टीजर रिलीज हो गया है। पिछले अक्टूबर में आधिकारिक तौर पर यह घोषणा की गई थी कि धोनी कॉलीवुड में अपनी पारी का आगाज करने जा रहे हैं। अब उनकी फिल्म का टीजर जारी हो गया है।
ये भी पढ़ें..पिंक क्रॉप टॉप में Rashami Desai ने लगाया ग्लैमर का तड़का, तस्वीरें देख नहीं हटेंगी निगाहें
नए सफर के लिए काफी एक्साटेड हैं एमएस धोनी
फिल्म 'लेट्स गेट मैरिड' (Let's Get Married) का टीजर धोनी एंटटेनमेंट के ऑफिशियल यूट्यूब पेज पर रिलीज किया गया है। धोनी की इस फिल्म में हरीश कल्याण और इवाना लीड रोल में हैं। धोनी इस नए सफर के लिए काफी एक्साटेड हैं। सोनी म्यूजिक साउथ ने फिल्म का एक मोशन पोस्टर भी रिलीज किया है। रमेश तमिलमणि द्वारा निर्देशित मस्ती से भरी पारिवारिक मनोरंजक फिल्म में नादिया और योगी बाबू भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। विश्वजीत संगीत दे रहे हैं और प्रदीप राघव एडिटिंग करेंगे।
जुलाई में रिलीज करने की तैयारी
बता दें कि हरीश कल्याण, जो अक्टूबर 2022 में नर्मदा उदयकुमार के साथ शादी के बंधन में बंधे, 'लेट्स गेट मैरिड' के साथ पर्दे पर वापसी करेंगे। आकर्षक अभिनेता अपनी एक के बाद एक रिलीज के साथ प्रशंसकों को प्रभावित करने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म को जुलाई 2023 में रिलीज करने की तैयारी है। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने इस नए सफर को लेकर काफी उत्साहित हैं।
(अन्य खबरों के लिएहमेंफेसबुकऔरट्विटरपर फॉलो करें व हमारेयूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)