मुंबईः चेन्नई में 23 अक्टूबर, 1979 को जन्मे 42 वर्षीय अभिनेता प्रभास (प्रभास राजू उपालापति) के चाहने वालों का इंतजार आज खत्म हो गया। प्रभास ने अपने जन्मदिन पर शुक्रवार को अपनी महत्वाकांक्षी रोमांटिक फिल्म ‘राधेश्याम’ का टीजर जारी किया है। इस फिल्म में वह विक्रमादित्य की भूमिका में हैं। टीजर में प्रभास ने साफ किया है कि उनका चरित्र कैसा है। अब यह स्पष्ट हो गया है कि वह हस्तरेखाविद की भूमिका के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह किसी भी अभिनेता के लिए पहली बार होगा। फिल्म 14 जनवरी 2022 को स्क्रीन पर आएगी।
राधेश्याम बहुभाषी फिल्म होगी। गुलशन कुमार और टी-सीरीज की राधेश्याम का निर्देशन राधा कृष्ण कुमार ने किया है। यूवी क्रिएशंस (भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद) इसके निर्माता हैं। प्रभास राजू उपालापति तेलुगु और हिंदी फिल्मों में अपने जबरदस्त अभिनय के लिए ख्यातिलब्ध हैं। एसएस राजामौली की फिल्म बाहुबली- द बिगनिंग और बाहुबली-द कनक्ल्यूजन से उन्हें अभूतपूर्व पहचान मिली। प्रभास का जन्म फिल्म निर्माता यू सूर्यनारायण राजू और शिवा कुमारी के यहां हुआ। उनके भाई का नाम प्रबोध और बहन का नाम प्रगति है।
'RADHE SHYAM' TEASER LAUNCHED ON PRABHAS' BIRTHDAY... On #Prabhas' birthday today, Team #RadheShyam unveils the teaser... Directed by #RadhaKrishnaKumar... The PAN-#India film will release on 14 Jan 2022... #RadheShyamTeaser... pic.twitter.com/Y0HeowDRtu
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 23, 2021
यह भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर को फिर से स्वर्ग बनाना है मिशन, आतंकवादियों को दिया...
वह तेलुगु अभिनेता उप्पलपति कृष्णम राजू के भतीजे हैं। प्रभास ने डीएनआर स्कूल भीमावरम से स्कूली शिक्षा पूरी की है। श्री चैतन्य कॉलेज हैदराबाद से बीटेक की डिग्री प्राप्त की है। प्रभास ने 2002 की तेलुगु फिल्म ईश्वर से अपने करियर की शुरुआत की। उन्हें फिल्म मिर्ची से काफी शोहरत मिली। इसमें उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए राज्य नंदी पुरस्कार प्राप्त हुआ। प्रभास का स्टैच्यू मैडम तुसाद के मोम संग्रहालय में है। यह प्रतिष्ठा पाने वाले प्रभास पहले दक्षिण भारतीय अभिनेता हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)