सुलतानपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास मिलने पर खुशी के आंसू छलक पड़े। लाभार्थी अर्चना ने कहा कि मेरा सपना पीएम मोदी और सीएम योगी ने पूरा कर दिया। लाभार्थी अर्चना को आवास आवंटित होते ही खुशी से झूम उठीं। अर्चना ने बताया कि इससे पहले उनके पास न तो जमीन थी और न ही सर ढकने को छत। उन्हें अब प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी की इस योजना से सुसज्जित आवास मिल गया है।
ये भी पढ़ें..मोहिंदर अमरनाथः भारत के पहले विश्वकप के हीरो, टूटे जबड़े के साथ खेली थी यादगार पारी
लाभार्थी रोशनी बानो ने भी आवास आवंटन पर प्रधानमंत्री मोदी एवं योगी के प्रति आभार व्यक्त किया है । लाभार्थी माला सोनी ने बताया कि उसके पति की आय इतनी कम थी कि परिवार चलाना ही मुश्किल है, जिससे अभी तक घर नहीं बन पाया था । घर पाकर वह बेहद खुश हैं। लाभार्थी कुमार गौतम,अनुज कुमार शर्मा एवं अनीता अग्रहरि ने भी प्रधानमंत्री मोदी और योगी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
350 लोगों के आवेदन स्वीकृत किए गए थे
दरअसल प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर वर्ष 2022 तक सभी के लिए आवास की परिकल्पना की है। इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए केंद्र सरकार ने एक व्यापक मिशन प्रधानमंत्री आवास योजना-सबके लिए आवास (शहरी) योजना 17 जून 2015 को प्रारम्भ किया गया था। इसको 31 मार्च 2022 तक कार्यान्वित किया जायेगा,जिसका मुख्य उद्देश्य भारत के प्रत्येक गरीब परिवार को पक्की छत मुहैय्या कराना है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी आवास योजना से उत्तरप्रदेश आवास विकास ने दुर्बल आय वर्ग के लोगों के लिए 190 सुसज्जित आवास का निर्माण किया । इसमें 70 आवास का आवंटन पूर्व में किया गया था,120 आवास के आवंटन के नगरीय विकास विभाग के द्वारा आवेदन मांगे गए थे। पात्रता जांच के बाद लगभग 350 लोगों के आवेदन स्वीकृत किए गए थे ।
जिला प्रशासन एवं आवास विकास के अधिकारियों के बीच संपन्न लॉटरी विधि से आरक्षण व्यवस्था का पालन करते हुए 109 लोगों को आवास आवंटन कर दिया गया। नगरीय विकास विभाग के परियोजना अधिकारी सुनीता सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना, शहरी योजना में क्षेत्र के ऐसे लोग जिनके पास देशभर में न तो कहीं जमीन है और न ही घर है,दुर्बल आय वर्ग के ऐसे लोगो को लाटरी विधि से आवास का आवंटन कर दिया गया।उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र के गरीब लोगों के लिए आवास प्रधानमंत्री की यह महत्वाकांक्षी योजना है।
109 लोगों को आवास का आवंटन किया गया
अपर जिलाधिकारी उमाकांत तिवारी ने बताया कि आवास आवंटन में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती गई है, राज्य सरकार के द्वारा निर्धारित आरक्षण के क्रम को ध्यान में रखते हुए 109 पात्र लोगों को आवास का आवंटन किया गया है।इस आवास में लाभार्थियों को कम कीमत पर मात्र पांच लाख रुपये में टू बीएचके सुसज्जित आवास पांच वर्ष की आसान किस्तों में दिए गए हैं,जिसमें से डेढ़ लाख रुपये की छूट भी प्रदान की गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)