देश फीचर्ड

धौलाधार की वादियों में ट्रैकिंग करेगी 131 एडी रेजिमेंट की टीम, स्वच्छता का देगी संदेश

131 ad regiment trekking
Dhauladhar Trekking Campaign-2023 धर्मशाला: 131 AD रेजिमेंट की टीम धौलाधार (Dhauladhar Trekking Campaign-2023) की वादियों में 154 किलोमीटर की ट्रैकिंग करेगी। 10 दिवसीय धौलाधार ट्रैकिंग अभियान-2023 (Dhauladhar Trekking Campaign-2023) का आयोजन 131 वायु रक्षा रेजिमेंट द्वारा किया जा रहा है। जिसमें भारतीय सेना की यह टीम धौलाधार की घाटियों और सुदूर ग्रामीण इलाकों की महत्वपूर्ण ट्रैकिंग साइट पर पहुंचेगी और स्वच्छ भारत अभियान और साहसिक भावना का संदेश देगी। इसी कड़ी में बुधवार को पर्यटन एवं खेल नगरी धर्मशाला से अभियान की शुरुआत की गई। 131 एडी रेजिमेंट के मेजर संदीप कुमार ने अभियान की कमान संभाली है। पहले दिन 131 एडी रेजिमेंट की टीम के मेजर संदीप कुमार ने धर्मशाला और फरेसतगंज के पीजी कॉलेज में छात्रों और युवाओं के लिए विशेष सत्र आयोजित किए, जिसमें उन्हें भारतीय सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही उन्हें देश का उत्कृष्ट नागरिक बनकर देश को आगे ले जाने की प्रेरणा भी मिली। ये भी पढ़ें..Kullu Dussehra 2023: कुल्लू दशहरा में दिखेगी 15 देशों की संस्कृति,... धौलाधार ट्रैकिंग अभियान-2023 (Dhauladhar Trekking Campaign-2023) के तहत बुधवार को पहले दिन धर्मशाला-मैक्लोडगंज और आर्मी कैंट क्षेत्र में सैनिकों, पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, लोगों, युवाओं और छात्रों से मुलाकात की। इसके साथ ही अब कल गुरुवार से 10 दिवसीय कार्यक्रम के तहत एडी रेजिमेंट प्रसिद्ध ट्रैकिंग स्थल धौलाधार, त्रिउंड पहाड़ियों के लिए रवाना होगी। इसके बाद श्री आदि हिमानी खनियारा-अघनार महादेव मंदिर होते हुए चांमुडा मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे। इसी तर्ज पर हम शहर के रख-बंदला की ऊपरी पहाड़ियों से वीरनी माता और जखनी माता मंदिरों तक पैदल यात्रा करेंगे। यह दल बैजनाथ के बीड़-बिलिंग से राजगुंधा होते हुए बरोट बेली तक ट्रैकिंग (Dhauladhar Trekking Campaign-2023) करेगा। इस दौरान रेजिमेंट की टीम अपने विभिन्न पड़ावों के दौरान पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, युवाओं और छात्रों से भी मुलाकात करेगी, जिसमें उन्हें भारतीय सेना, स्वच्छ भारत अभियान और एडवेंचर स्पिरिट के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)