खेल फीचर्ड

Asia Cup 2023: एशिया कप के लिए कोलंबो पहुंची टीम इंडिया

Asia-Cup-2023-Team-India
Asia-Cup-2023-Team-India Asia Cup 2023: भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने एशिया कप 2023 अभियान की शुरुआत से पहले बुधवार को कोलंबो पहुंची। भारतीय टीम बुधवार को कोलंबो एयरपोर्ट पहुंची। अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली और ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को टीम बस में बातचीत करते देखा गया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी और भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ बस में बैठे बातें करते और हंसते नजर आए। पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत में, भारतीय टीम स्टार बल्लेबाज केएल राहुल के बिना होगी, जो अपनी चोट से उबरने के बाद अच्छी प्रगति कर रहे हैं और 4 सितंबर तक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) की निगरानी में रहेंगे। भारत और नेपाल ग्रुप ए में हैं जबकि बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका ग्रुप बी में हैं। टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा, जिसमें चार मैचों की मेजबानी पाकिस्तान करेगा, जबकि शेष मैचों की मेजबानी श्रीलंका करेगा। ये भी पढ़ें..Asia Cup: इस खिलाड़ी को कोहली से भिड़ने की मिली बड़ी सजा ! सेलेक्टर्स ने एशिया कप से किया बाहर

पहले दो मैचों में नहीं खेलेंगे राहुल

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) एशिया कप-2023 के पहले दो मैच खेलते नजर नहीं आएंगे। भारतीय क्रिकेट फैंस को जिस बात का डर था वही हुआ, एशिया कप शुरू होने से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बताया कि टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल पहले दो मैचों से बाहर हो गए हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान द्रविड़ ने कहा, ‘केएल राहुल की फिटनेस पर काम किया जा रहा है लेकिन वह एशिया कप के पहले दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे। भारत: रोहित शर्मा (कप्तान),हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल,केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा,रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)