मुंबईः भारत ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट के लिए अपनी टीम का ऐलान किया। श्रीलंका के खिलाफ भारत की आखिरी टेस्ट सीरीज से बाहर होने वाले सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में 1 से 5 जुलाई से खेले जाने वाले पांचवें पुनर्निर्धारित टेस्ट के लिए 17 सदस्यीय टेस्ट टीम में अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने चुना है।
ये भी पढ़ें..आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला ने ली विधानसभा सदस्य पद की शपथ, बजट सत्र में भी लेंगे भाग
केएल राहुल बने कप्तान
हालांकि, अजिंक्य रहाणे अभी भी टीम का हिस्सा नहीं हैं, जबकि रविंद्र जडेजा को चोट के कारण आईपीएल 2022 से बाहर कर दिया गया था, उन्हें टेस्ट टीम में जगह मिली है। इस बीच, रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। भारत के लिए आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने की वापसी हुई है। जबकि केएल राहुल को टीम कामान सौंपी गई है।
गौरतलब है कि टी-20 सीरीज के लिए केएल राहुल कप्तान बनाए गए हैं। यह बतौर कप्तान राहुल की तीसरी सीरीज होगी। इससे पहले वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जनवरी में एक टेस्ट मैच में और अफ्रीका के खिलाफ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज में कप्तान बने थे। वहीं, नियमित कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है।
भारत की टी20 टीम : केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।
भारत की टेस्ट टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और प्रसिद्ध कृष्ण।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)