फीचर्ड दुनिया

सही तरीके से नहीं पहना हिजाब, तो टीचर ने छात्राओं का मुंडवा दिया सिर

indonesia-news
indonesia-news Indonesia: जकार्ताः इंडोनेशिया में एक टीचर ने ठीक से हिजाब न पहनने पर 14 छात्राओं का सिर मुंडवा दिया। इस घटना के बाद इंडोनेशिया में हंगामा मच गया है। हंगामे के बाद आरोपी टीचर को बर्खास्त कर दिया गया है और स्कूल की ओर से पीड़ित छात्राओं के परिजनों से माफी भी मांगी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडोनेशिया के पूर्वी जावा द्वीप पर लामोंगन शहर के एक सरकारी स्कूल में एक टीचर ने 14 लड़कियों का आधा सिर सिर्फ इसलिए मुंडवा दिया क्योंकि उन्होंने ठीक से हिजाब नहीं पहना था। पीड़ित लड़कियों ने हिजाब के नीचे टोपी पहनी नहीं पहनी थी, जिससे उनके बाल दिख रहे थे। ये भी पढ़ें..Chhattisgarh Election: नक्सलियों की हर हलचल पर रहेगी पुलिस की नजर,... इससे नाराज होकर शिक्षक ने यह कदम उठाया। घटना के बाद छात्राओं के अभिभावक स्कूल पहुंचे और हंगामा किया। हंगामा होने पर स्कूल ने आरोपी टीचर को नौकरी से निकाल दिया। साथ ही पीड़ित छात्राओं के परिजनों से माफी भी मांगी। स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बताया कि स्कूल में हिजाब पहनना अनिवार्य नहीं है लेकिन छात्राओं को हिजाब के नीचे पहनी जाने वाली टोपी पहनने की सलाह दी जाती है ताकि वे साफ-सुथरी दिखें। स्कूल ने पूरी घटना पर माफी मांगी है। साथ ही पीड़ित छात्राओं की काउंसलिंग कराने का भी निर्णय लिया गया है, ताकि वे इस घटना से मानसिक रूप से उबर सकें। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)