चेन्नईः केरल के कन्नूर से बेगलुरु जा ट्रेन शुक्रवार तड़के हादसे का शिकार हो गई। मिली जानकारी के मुताबकि कन्नूर-यशवंतपुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 07390) तमिलनाडु में सेलम के धर्मपुरी पहुंची ही थी कि अचानक चट्टान गिर गई। हादसे में ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। इस दौरान यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। दक्षिण पश्चिम रेलवे ने एक बयान में कहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें..DM के बाद लखीमपुर खीरी के एसपी भी बदले, इन IPS अफसरों का भी हुआ तबादला
2,300 से ज्यादा यात्री थे सवार
बयान में कहा गया है कि ट्रेन में 2,350 यात्री सवार थे और थोपपुर और सिवाड़ी (घाट खंड) के बीच शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। उन्होंने बताया कि केरल के कन्नूर से शाम 6.05 बजे रवाना हुई ट्रेन गुरुवार को बेंगलुरु के यशवंतपुर की ओर जा रही थी जब यह हादसा हुआ। दक्षिण पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अनीश हेगड़े ने कहा कि अचानक बोल्डर गिरने से बीआई, बी2 (एसी थ्री टियर), एस6, एस7, एस8, एस9 और एस1ओ स्लीपर कोच पटरी से उतर गए।
हेगड़े ने कहा कि यात्रियों के साथ अप्रभावित डिब्बों से थोपपुर और आगे सेलम की ओर यात्रा जारी रही। उन यात्रियों के लिए पंद्रह बसों की व्यवस्था की गई जो बेंगलुरु की यात्रा करना चाहते थे। दुर्घटना राहत ट्रेन (एआरटी) और चिकित्सा उपकरण वैन के साथ रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी बेंगलुरु और सलेम से मौके पर पहुंचे। दक्षिण पश्चिम रेलवे ने एक बयान में कहा कि ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण तीन ट्रेन सेवाओं को डायवर्ट किया गया है।
पटरी की मरम्मत का कार्य शुरू
जानकारी के मुताबकि ट्रेन पर चट्टान गिरने से 5 डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि मौके पर पर पहुंचे रेलवे कर्मचारियों ने पटरी की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। वहीं, इस रूट पर आने वाली रेलगाड़ियों को अगले आदेश तक अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। इसके साथ ही कुछ ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है, ताकि यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पड़े। पटरियों को ठीक करने के बाद कन्नूर एक्सप्रेस को रवाना किया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)