Tamil Nadu Road Accident चेन्नई: तमिलनाडु के तेनकासी में रविवार को एक कार और सीमेंट से भरे ट्रक की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण थाी की 5 लोगों की मौके ही मौत हो गई। जबकि एक ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्त में ही दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान तेनकासी जिले के पुलियानगुडी निवासी वेल मनोज,कार्तिक, सुब्रमणि, मनोकरन, मुथुसेल्वन और बोथिराज के रूप में की गई है।
जानकारी के मुताबिक, सभी लोग नहाने के लिए कुट्रालम गए थे और नहाने के बाद अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान सिंगिलिपट्टी और पुन्नैयापुरम इलाके के बीच उनकी कार सीमेंट से लदे ट्रक से टकरा गई। हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें..Jharkhand के व्यंजनों की खुशबू से महक रही दिल्ली, पसंद आ रही चावल की चाय
देश