काबुलः तालिबान ने अफगानिस्तान में अपने शासन की पहली वर्षगांठ के मौके पर सोमवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। अमेरिका के नेतृत्व वाले नाटो बलों की अराजक वापसी के दौरान इस्लामी आतंकवादी समूह ने काबुल पर कब्जा कर लिया था। तालिबान लेबर एंड सोशल अफेयर्स मिनिस्ट्री ने अपने बयान में बताया कि 15 अगस्त अफगानिस्तान के इस्लामिक अमीरात के नेतृत्व में अमेरिकी और उसके सहयोगियों के कब्जे के खिलाफ अफगान जिहाद की जीत की पहली वर्षगांठ है।
तालिबान लड़ाकों ने पिछले साल काबुल पर कब्जा किया और धीरे-धीरे अपने क्रूर शासन को फिर से लागू किया। पूर्व अफगान गणराज्य के सुरक्षा बल तितर-बितर हो गए और देश के राष्ट्रपति दो सैन्य हेलीकॉप्टरों के साथ भाग निकले। देश से भागने की कोशिश में कई हजार लोग अफगान काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे। तब से, मनमानी गिरफ्तारी, पूर्व अफगान अधिकारियों की हत्याएं, धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ इस्लामिक स्टेट के हमले और सामान्य आर्थिक कठिनाइयां जैसी चीजें आम बन गई हैं।
ये भी पढ़ें..यूपी एटीएस को मिली बड़ी कामयाबी, जैश-ए-मोहम्मद का एक और आतंकी...
हाल ही में, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने घोषणा की कि काबुल के राजनयिक एन्क्लेव में अमेरिकी हवाई हमले ने अल-कायदा नेता अयमान अल-जवाहिरी को मार डाला है। तालिबान ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि उन्हें काबुल में अल-जवाहिरी की मौजूदगी की जानकारी नहीं थी।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…