नई दिल्लीः प्रदूषण, गलत खानपान, भागदौड़ की जिन्दगी और तनाव भरे माहौल का सबसे ज्यादा असर बालों पर पड़ता है। आज की जीवनशैली से बालों का टूटना, पतला होना और समय से पहले सफेद हो जाना आम बात है। हालांकि ज्यादातर महिलाएं अपने बालों के प्रति संजीदा रहती हैं। बाजार में मिलने वाले अनेक उत्पादों पर भरोसा करके बालों का ख्याल रखने में कसर नहीं छोड़ती लेकिन उन्हें ज्यादातर निराशा हाथ लगती है क्योंकि वह बालों की समस्या की तह तक जाने की बजाय कॉस्मेटिक तरीके से बालों को सुन्दर, लम्बा और चमकीला बनाने की कोशिश करती हैं। बालों की देखभाल का यह सही तरीका नहीं है। अगर आप बालों की सेहत के प्रति संजीदा हैं तो पहले तो आप को शार्टकट अपनाने के बारे में भूल जाना चाहिए। फिर बालों की सेहत के लिए आयुर्वेदिक, घरेलू नुस्खों का सहारा लेना चाहिए। यह तय है कि आप कुछ दिनों में ही बालों की सेहत नहीं सुधार सकतीं, इसके लिए धीरज रखना पड़ेगा और खानपान, जीवनशैली में परिवर्तन लाने के लिए मानसिक तौर पर तैयार रहना पड़ेगा।
घने और चमकदार बालों के लिए डाइट का रखें ख्याल
वास्तव में सुंदर बाल वह होते हैं जो चमकदार होते हैं। ऐसे बाल न तो बहुत ऑयली होते हैं और न ही बहुत ज्यादा रूखे होते हैं। खूबसूरत बालों की बनावट चिकनी होती है और ऐसे बाल घने दिखते हैं। दूसरे शब्दों में यह कहना गलत नहीं होगा कि इस तरह के बाल संतुलित होते हैं। ऐसे बाल को पाना थोड़ा मुश्किल है लेकिन इनकी उचित देखभाल कर आप बालों को घना बना सकती हैं। अगर आप बालों को घना बनाना चाहती हैं तो आपके लिए बहुत जरूरी है कि आप अपनी डाइट का खास ख्याल रखें। बाल वास्तव में रक्त प्रवाह में पोषक तत्वों द्वारा पोषित होते हैं। इसलिए पोषण और अच्छा रक्त परिसंचरण दोनों ही बालों के विकास को बढ़ावा देने और इन्हें घना बनाने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। अपनी डाइट में रोजाना एक छोटी कटोरी स्प्राउट्स लें क्योंकि इसमें अमीनो एसिड होता है जो बालों के लिए सबसे महत्वपूर्ण पोषक तत्वों में से एक है। बालों की कंडीशनिंग करें, यह बालों को घना बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। कंडीशनिंग बालों को पोषण देने में भी मदद करती है, जिससे वो घने दिखते हैं। कंडीशनर मुख्य रूप से बालों को चमकीला बनाता है।
बालों की बनावट और लुक को बेहतर बनाने में मदद करती है कंडीशनिंग
कलर किए गए बालों, स्ट्रेटनिंग और पर्मिंग वाले बालों में केमिकल के प्रभाव से बाल खराब होने लगते हैं जिन्हें कंडीशनिंग से ठीक किया जा सकता है। कंडीशनिंग बालों की बनावट और लुक को बेहतर बनाने में मदद करती है। हालांकि ऑयली बालों, डैंड्रफ में बालों को धोने के बाद कंडीशनर से बालों को वॉल्यूम मिलती है यानी बाल ज्यादा घने दिखाई देते हैं।
अच्छी गुणवत्ता की ही मेंहदी का करें उपयोग
बालों में मेंहदी लगाने से पहले सुनिश्चित करें कि आप अच्छी गुणवत्ता वाले मेंहदी पाउडर का उपयोग करें। मेहंदी बालों में एक लाल भूरा रंग छोड़ती है जैसा कि सभी जानते हैं। मेहंदी बालों को काला नहीं करती है लेकिन इसे आकर्षक हाइलाइट देती है। कभी भी कलर किये गए बालों में मेहंदी नहीं लगानी चाहिए क्योंकि इससे बालों का रंग खराब हो सकता है। मेहंदी एक शक्तिशाली प्राकृतिक क्लींजर भी है। यह प्राकृतिक संतुलन को बिगाड़े बिना बालों को चमकदार बनाती है। मेहंदी बालों के लिए एक प्राकृतिक हेयर कंडीशनर की तरह काम करती है। बालों में मेंहदी लगाने के लिए मेहंदी पाउडर में पानी मिलाकर पेस्ट बना लें और बालों पर पैक की तरह लगाएं। कंडीशनिंग के लिए इसे लगभग आधे घंटे के लिए बालों में छोड़ देना चाहिए।
ये भी पढ़ें..मैट्रिक परीक्षा में टॉप करने वाली सृष्टि बनना चाहती हैं IAS
मूंग दाल ऑयली बालों की समस्या को करता है दूर
तैलीय बालों को घना बनाने के लिए एक कप टूटी हुई मूंग दाल को रात भर भिगो दें। फिर इसे मिक्सर में जरूरी मात्रा में पानी के साथ पीसकर पेस्ट बना लें। बालों को अलग-अलग हिस्सों में बांटें और बालों में दाल के पेस्ट को ऐसे लगाएं जिससे पूरे बाल ढक जाएं। इस पेस्ट को आधे घंटे तक बालों में लगा रहने दें और अपने बालों को सादे पानी से अच्छी तरह धो लें। इन आसान टिप्स से आप भी अपने बालों को ज्यादा घना और चमकदार बना सकती हैं। ये सभी नुस्खे पूरी तरह से प्राकृतिक हैं जिनसे आपके बालों को कोई नुकसान भी नहीं पहुंचता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)