प्रदेश उत्तर प्रदेश क्राइम

चाचा और भाई को फंसाने को तबरेज ने खुद पर करायी थी फायरिंग, पुलिस ने किया खुलासा

tabrez

लखनऊः मशहूर शायर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा पर फायरिंग का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। तबरेज राणा ने संपत्ति के विवाद में अपने चाचा राफे राना, इस्माइल राना, शकील राना, जमील राना और चचेरे भाई यासिर राना को फंसाने के लिए खुद पर फायरिंग करायी थी। पुलिस ने इस मामले में रायबरेली में रहने वाले तबरेज राणा के दो दोस्तों और हमला करने वाले दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किये गये लोगों ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है। इसके बाद पुलिस ने देर रात तबरेज राणा की पकड़ने के लिए शायर मुनव्वर राणा के घर की तलाषी भी ली थी। इस बीच शायर की बेटी ने पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाया था।

पुलिस के मुताबिक 28 जून को तबरेज राना पर हुए जानलेवा हमले का मामला फर्जी था। तबरेज ने खुद अपने चाचा और चचेर भाई को फंसाने के लिए यह साजिश रची थी। 28 जून को मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा ने रायबरेली में सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। जबकि सीसीटीवी में कैद घटना की वीडियो से हकीकत साफ हो गयी।

यह भी पढ़ेंःबाबू सिंह कुशवाहा-नसीमुद्दीन सिद्दीकी की बढ़ी मुश्किलें, पूछताछ को विजिलेंस ने भेजा नोटिस

सीसीटीवी फुटेज से पता चल रहा है कि तबरेज राना रायबरेली के पेट्रोल पंप पर पहुंचा और उसने अपनी गाड़ी पेट्रोल पंप के बाहर खड़ी कर दी। इस दौरान वह गाड़ी में ही बैठा रहता है। कुछ देर बाद मोटरसाइकिल सवार दो लोग वहां पहुंचते हैं और फायरिंग वहां पर करते हैं जहां तबरेज नही है। गाड़ी पर फायर करने के बाद हमलावर वहां भाग निकलते हैं और तबरेज गाड़ी से बाहर निकलता है। पुलिस को पहले से ही तबरेज राणा पर हुई फायरिंग की घटना पर संदेह था।