फीचर्ड मनोरंजन

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शैलेष लोढ़ा ने बताई शो छोड़ने की वजह

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: Shailesh Lodha told the reason for leaving the show

shailesh-lodha मुंबईः सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ने 14 साल बाद सीरियल छोड़ दिया है। 2022 में सीरियल छोड़ने के बाद उन्होंने प्रोड्यूसर्स पर बकाया रकम को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे। एक इंटरव्यू में उन्होंने शो छोड़ने की वजह का खुलासा किया है। शैलेश लोढ़ा को सब टीवी के स्टैंडअप शो 'गुड नाइट इंडिया' में अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था। शैलेश ने कहा कि उस शो का हिस्सा बनने के बाद असित मोदी ने फोन पर उनसे अभद्र भाषा में बात की उनके साथ बुरा व्यवहार किया और उन्हें अपमानित किया। शैलेश ने यह भी दावा किया कि असित मोदी अभिनेताओं के साथ नौकरों जैसा व्यवहार करते थे।

फोन पर अभद्र भाषा में की बात

शैलेश (Shailesh Lodha) ने स्टैंडअप शो 'गुड नाइट इंडिया' को लेकर कहा कि, 'मैंने इसकी शूटिंग की और वहां एक कविता भी सुनाई। प्रसारण से एक दिन पहले तारक मेहता के निर्माताओं ने मुझे फोन किया और पूछा कि मैं दूसरा शो कैसे कर सकता हूं? उन्होंने जिस भाषा का इस्तेमाल किया वह विनम्र नहीं थी, जिससे मुझे गुस्सा आया। जिस तरह से वे मुझसे बात कर रहे थे मैं उसे सहन नहीं कर पा रहा था। कोई भी शो कोई एक व्यक्ति नहीं बल्कि कई लोग मिलकर बनाते हैं। मैंने उन्हें 17 फरवरी 2022 को मेल किया कि मैं शो जारी नहीं रख पाऊंगा।' ये भी पढ़ें..Jawan: ‘जवान’ ने बनाया नया रिकाॅर्ड, 18 दिन में कमाए 1000...

दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे निर्माता

अभिनेता ने आगे दावा किया कि निर्माता ने उन्हें भुगतान नहीं किया है। उन्होने कहा कि 'वे बिना पैसे दिए मुझ पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे। असित मोदी ने मुझसे एक समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा, जिससे मेरे अधिकार कम हो जाते।' उन्होंने कहा कि 'मुद्दा कभी भी पैसे या भुगतान का नहीं था बल्कि मुद्दा यह था कि उसने कैसे अभद्र भाषा में बात की। इसलिए मुझे कोर्ट जाकर समझौता करना पड़ा।' (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)