मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने करण जौहर के शो ‘काॅफी विद करण’ में न जाने के कारण का खुलासा किया है। उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि वह करण जौहर द्वारा होस्ट किए गए लोकप्रिय चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में क्यों नहीं हैं। तापसी पन्नू इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘दोबारा’ के रिलीज के लिए तैयार है।
इसी बीच जब तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप अपनी फिल्म ‘दोबारा’ का प्रचार कर रहे थे। तब उनसे पूछा गया कि आखिर क्यों करण के शो में उन्हें नहीं बुलाया गया। इस पर जवाब जवाब देते हुए अभिनेत्री ने मजाक में कहा कि उनकी सेक्स लाइफ इतनी दिलचस्प नहीं है कि उन्हें ‘कॉफी विद करण’ में आमंत्रित किया जाए।
ये भी पढ़ें..‘जुग जुग जियो’ की सक्सेस पार्टी में ओवर साइज ब्लेजर में...
तापसी को उनकी तेज दिमाग के लिए जाना जाता है और यह एक ऑन-पॉइंट टिप्पणी प्रतीत होती है क्योंकि ‘कॉफी विद करण’ के नवीनतम सीजन में अब तक एपिसोड के दौरान चर्चा किए गए सभी विषयों में सेक्स लाइफ हैं। ‘मनमर्जियां’ के बाद एक बार फिर ‘दोबारा’ में अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू साथ आए हैं। यह फिल्म 19 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में डेब्यू करने के लिए तैयार है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…