खेल फीचर्ड

T20 World Cup: जिम्बाब्वे से हारने के बाद जमकर हुई पाकिस्तान की फजीहत, जानें किसने क्या कहा..

pakistan-teem

नई दिल्लीः आईसीसी टी20 विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद पाकिस्तान के जमकर फजीहत हुई। एक ओर जहां पाकिस्तान की हार के बाद भारतीय फैंस ने जमकर मजे लिए । तो वहीं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने खराब प्रदर्शन के लिए टीम प्रबंधन, पीसीबी अध्यक्ष को फटकार लगाई और चयनकर्ताओं से ऑस्ट्रेलिया में मेगा इवेंट के लिए खिलाड़ियों की पसंद पर भी सवाल उठाया। दरअसल एक उत्साही जिम्बाब्वे टीम ने गुरुवार को पर्थ स्टेडियम में खेले गए रोमांचक आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2022 सुपर 12 मैच में पाकिस्तान को एक रन से हरा दिया।

ये भी पढ़ें..Russia-Ukraine War: पुतिन के लिए अब भारी पड़ रही यूक्रेन से जंग, यूक्रेनी सेना के हमले में 23 रूसी सैनिकों की मौत

https://twitter.com/TheRealPCB/status/1585642373031157760?s=20&t=NXyrtUkxiEt7Mmr0sPix2A

यह पाकिस्तान की दो मैचों में दूसरी हार थी और सेमीफाइनल में उसकी राह अब मुश्किल हो गई है। वे इससे पहले रविवार को अपने अभियान के पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत से हार गए थे। पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा और मुख्य चयनकर्ता मोहम्मद वसीम की खिंचाई की।

https://twitter.com/Dr_Sulimankhan/status/1585651562105671681?s=20&t=_FyhcH6y_aag4c91lDxX_Q

आमिर ने ट्विटर पर लिखा, "मैं पहले दिन से कहता रहा हूं कि खराब चयन किया, अब हार की जिम्मेदारी कौन लेगा? मुझे लगता है कि यह तथाकथित अध्यक्ष जो पीसीबी का खुदा बना हुआ है और तथाकथित मुख्य चयनकर्ता से छुटकारा पाने का समय है।

https://twitter.com/mainwohchand/status/1585651565628882944?s=20&t=NqcG0EIEO4Xf4h4VnPM_Xw

" इस बीच, शोएब अख्तर ने कप्तान बाबर आजम से लेकर पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा तक पूरे सेटअप को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, "मैं बार-बार कह रहा हूं, ये सलामी बल्लेबाज, मध्य क्रम हमारे लिए इस स्तर पर सफलता पाने के लिए पर्याप्त नहीं है। मैं क्या कह सकता हूं?"

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)