खेल फीचर्ड टॉप न्यूज़

IND vs PAK T20: पाकिस्तान ने भारत को दिया 160 रन का टारगेट, अर्शदीप ने झटके 3 विकेट

IND-vs-PAK-T20

मेलबर्नः भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का महामुकाबला मेलबर्न में खेला जा रहा है। पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया के सामने 160 रन का लक्ष्य रखा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रन बना सकी। पाकिस्तान की ओर से शान मसूद और इफ्तिखार अहमद ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। टीम इंडिया की ओर से तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने तीन-तीन विकेट झटके। शमी और भुवनेश्वर को एक-एक विकेट मिला।

ये भी पढ़ें..T20 WC : श्रीलंका ने आयरलैंड को नौ विकेट से धोया, सुपर 12 में जीत के साथ की शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी। भारतीय टीम प्रबंधन ने युजवेंद्र चहल पर रविचंद्रन अश्विन और ऋषभ पंत पर दिनेश कार्तिक को तरजीह दी है. वहीं, पाकिस्तान की टीम में अनुभवी फखर जमां की जगह शान मसूद खेल रहे हैं।

भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

पाकिस्तान की प्लेइंग-11: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शान मसूद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)