Sports

T20 World Cup: भारत-पाकिस्तान महामुकाबले पर आतंकी हमले का साया, ISIS ने वीडियो जारी कर दी धमकी

20-world-cup-india-vs-pakistan

T20 World Cup IND vs PAK, न्यूयॉर्कः टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इस बार भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK ) महामुकाबले पर आतंकी हमले का साया है। बताया जा रहा है किआतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ( ISIS) किसी बड़े हमले को अंजाम दे सकता है। ISIS ने अगले महीने न्यूयॉर्क में होने वाले भारत-पाकिस्तान विश्व कप क्रिकेट मैच को लेकर एक धमकी भरा वीडियो जारी किया है । जिसके बाद यहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है।  धमकी के बाद स्टेडियम के आस-पास के इलाकों में और अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जा रहा है। इसके साथ ही टीम इंडिया की सुरक्षा भी पहले से ज्यादा बढ़ा दी गई है। 

IND vs PAK मैच पर आतंकी साया

बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच मैच 9 जून को नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। मैच से कुछ दिन पहले ही धमकी मिली है कि ड्रोन का इस्तेमाल कर आतंकी हमला किया जाएगा। इस्लामिक स्टेट आतंकवादी संगठन को ISIS के नाम से जाना जाता है। इसने ब्रिटिश चैट साइट पर क्रिकेट स्टेडियम की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके ऊपर ड्रोन उड़ रहे थे, जिस पर भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख 9/06/2024 लिखी हुई थी। 

IND vs PAK के दौरान होगी भारी भीड़

गौरतलब है कि इस स्टेडियम की क्षमता 30 हजार लोगों की है, इसलिए मैच के दिन यहां भारी भीड़ रहने वाली है। उधर स्थिति की गंभीरता को समझते हुए न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होशेल ने कहा है कि सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया है कि अभी सुरक्षा को लेकर ऐसा कोई बड़ा खतरा नहीं है, अप्रैल से ही ऐसे संदेश आने शुरू हो गए थे।

ये भी पढ़ेंः- T20 World Cup: 9 खिलाड़ियों वाली ऑस्ट्रेलिया का कमाल, 10 ओवर में ही नामीबिया रौंदा

5 जून से भारत का करेगा अपने अभियान शुरुआत

भारत टी20 विश्व कप 2024 में ग्रुप-ए में अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ न्यूयॉर्क के नवनिर्मित नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में करेगा। इस बीच, भारत और पाकिस्तान के बीच ब्लॉकबस्टर मैच 9 जून को होगा। इसके बाद टूर्नामेंट के सह-मेजबान यूएसए और कनाडा के खिलाफ मैच होगा। इससे पहले 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप में इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में हार गई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)