खेल फीचर्ड

T20 World Cup 2022: श्रीलंका ने रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड को हराकर सुपर 12 में की एंट्री

Sri-Lanka

जिलॉन्गः सलामी बल्लेबाज कुशल मेंडिस की 44 गेंदों पर 79 रन की विस्फोटक पारी से श्रीलंका ने नीदरलैंड को अपने आखिरी क्वालीफाइंग ग्रुप ए मुकाबले में गुरुवार को 16 रन से हराकर आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 में जगह बना ली। श्रीलंका के लिए यह करो या मरो का मुकाबला था जिसमें उसने बेहतर प्रदर्शन किया। श्रीलंका ने 20 ओवर में छह विकेट पर 162 रन बनाने के बाद नीदरलैंडको नौ विकेट पर 146 रन पर रोक दिया।

ये भी पढ़ें..DDLJ के 27 साल पूरे, आज भी बरकरार है राज-सिमरन का जलवा

श्रीलंका की तीन मैचों में यह दूसरी जीत रही और वह ग्रुप तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया। श्रीलंका के खाते में चार अंक हैं। नीदरलैंड के भी चार अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर है लेकिन सुपर 12 की उम्मीदों के लिए उसे नामीबिया और संयुक्त अरब अमीरात के बीच मैच के परिणाम का इन्तजार करना होगा। 44 गेंदों में पांच चौकों और पांच छक्कों की मदद से 79 रन बनाने वाले कुसल मेंडिस को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। चरिथ असलंका ने 30 गेंदों में 31 रन का योगदान दिया। भानुका राजापक्षा ने 13 गेंदों में 19 रन बनाये।

नीदरलैंड की तरफ से ओपनर मैक्स ओडाउड ने 53 गेंदों में नाबाद 71 रन बनाये लेकिन अपनी टीम को जीत की मंजिल पर नहीं पहुंचा पाए। कप्तान स्कॉट एडवर्डस ने 15 गेंदों में 21 रन बनाये। श्रीलंका की तरफ से वनिंदु हसरंगा ने 28 रन पर तीन विकेट और महीश थीक्षना ने 32 रन पर दो विकेट लिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)