नई दिल्लीः टी20 विश्व कप का आगाज हो चुका है। वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। नामीबिया ने एशिया कप की चैंपियन श्रीलंका को 55 रनों से करारी शिकस्त दी है। पहल बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया ने श्रीलंका के सामने 164 रन का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 19 ओवर में 108 रन पर सिमट गई और मैच 55 रन से गंवा दिया। अब सुपर 12 में जगह बनाने के लिए श्रीलंका को बाकी सभी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
ये भी पढ़ें..Magician OP Sharma: महान जादूगर ओपी शर्मा का निधन, दुनिया के रंगमंच से ‘गायब’ हो गया जादू
इस मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने नामीबिया के सामने घुटने टेक दिए। श्रीलंका की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही। केवल कप्तान शनाका ही सबसे ज्यादा 29 रन ने बनाए। इसके अलावा भानुका राजपक्षे 21 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हुए। जबकि धनंजय डे सिल्वा 12 रन बनाकर फ्रीलिंक के गेंद पर चलते बने। वनिंदु हसरंगा चार रन बना सके। वहीं नामीबिया के लिए बर्नार्ड, शिकोंगो, डेविड वीसा और फ्रीलिंक ने दो-दो विकेट लिए।
इससे पहले नामीबिया ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। नामीबियाके लिए जान फ्रीलिंक ने 28 गेंदों पर 44 शानदार पारी खेली। इसके अलावा जेजे स्मिट ने 16 गेंदों में नाबाद 31 व कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने 20 रनों का योगदान दिया। स्टीफन बार्ड ने 26 और लॉफ्टी-ईटन ने 20 रन बनाए। श्रीलंका के लिए प्रमोद मदुशन ने दो विकेट लिए। बाकी सभी गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)