नई दिल्लीः आज का दिन भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए काफी यादगार है। आज से 14 साल पहले 22 सितंबर 2007 को महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में भारतीय टीम ने टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। इस मुकाबले में भारतीय हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने केवल 30 गेंदों में 70 रन की तूफानी पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें..IPL में फिर कोरोना की एंट्री, मैच से पहले सनराइजर्स के तेज गेंदबाज टी नटराजन कोरोना पॉजिटिव
युवराज सिंह ने खेली थी 70 रनों की आतिशी पारी
इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 188 रन का स्कोर खड़ा किया था इसमें युवराज सिंह के बल्ले से 70 रन निकले थे। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए युवी ने कंगारू गेंदबाजों की जमकर पिटाई की थी। इस मैच में भारतीय पारी में एक ही अर्धशतक बना था और वो युवी के बल्ले से ही आए थे।युवराज ने गौतम गंभीर के आउट होने के बाद मैदान पर कदम रखा था।
इस वक्त भारत का स्कोर महज 41 रन था। युवराज ने 5 छक्के और 5 चौके जमाते हुए महज 30 गेंद पर 70 रन बना डाले। इस पारी के दौरान उन्होंने रॉबिन उथप्पा के साथ तीसरे विकेट के लिए 84 रन की अहम साझेदारी भी निभाई। इस साझेदारी के दौरान युवी ने 55 रन बनाए जबकि उथप्पा ने 27 रन का योगदान दिया था। 189 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 173 रन ही बना पाई थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)