फीचर्ड दुनिया

नाटो का 32वां सदस्य बनेगा स्वीडन, तुर्किये के राष्ट्रपति ने जताई सहमति

Sweden will become the 32nd member of NATO, Turkish President agreed
turkey-president-swedish-pm विनियस (लिथुआनिया): लिथुआनिया की राजधानी विनियस में दो दिवसीय उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) शिखर सम्मेलन की पूर्व संध्या पर सोमवार को तुर्की ने स्वीडन की नाटो सदस्यता (Sweden's NATO Membership) पर सहमति व्यक्त की है। अमेरिका और नाटो प्रमुख जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने इस पर खुशी जताई है। नाटो शिखर सम्मेलन आज (मंगलवार) यहां शुरू हो रहा है। नाटो प्रमुख जेन्स स्टोलटेनबर्ग ने सोमवार को कहा कि तुर्की सैन्य गठबंधन में शामिल होने के स्वीडन के प्रयास का समर्थन करने पर सहमत हो गया है। यह घोषणा लिथुआनिया के विनियस में नाटो शिखर सम्मेलन की पूर्व संध्या पर की गई। गौरतलब है कि तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन ने पहले कहा था कि स्वीडन गठबंधन (Sweden's NATO Membership) में तभी शामिल हो सकता है जब उनके देश को यूरोपीय संघ में स्वीकार किया जाएगा। एक वर्ष से अधिक समय से, एर्दोआन नाटो में शामिल होने के लिए स्वीडन की बोली को रोक रहा था। ये भी पढ़ें..Sudan crisis: सूडान के ओमडुरमैन में सबसे बड़ा हवाई हमला, 22 लोगों की गई जान, कई घायल नाटो प्रमुख स्टोलटेनबर्ग ने लिथुआनियाई राजधानी में एक बैठक के बाद ट्वीट किया। उन्होंने कहा- यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि बैठक के बाद राष्ट्रपति एर्दोगन स्वीडन के नाटो में शामिल (Sweden's NATO Membership) होने पर सहमत हो गए हैं। यह एक ऐतिहासिक कदम है. यह कदम सभी नाटो सहयोगियों को मजबूत और सुरक्षित बनाता है। बर्लिन में ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री एंथनी अल्बानीज़ के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ ने उम्मीद जताई कि स्वीडन जल्द ही नाटो का हिस्सा बन जाएगा। इस घटनाक्रम पर व्हाइट हाउस के एक बयान में राष्ट्रपति जो बाइडेन के हवाले से कहा गया-मैं आज शाम तुर्किये, स्वीडन और नाटो महासचिव के बयान का स्वागत करता हूं। मैं 32वें नाटो सहयोगी के रूप में प्रधानमंत्री क्रिस्टरसन और स्वीडन का स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)