कोलकाताः भारतीय जनता पार्टी के विधायक और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए दावा किया है कि नारद स्टिंग ऑपरेशन किसी और ने नहीं बल्कि खुद अभिषेक बनर्जी ने कराया था। गुरूवार देर शाम मेदिनिपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जब मैं तृणमूल कांग्रेस में था तो अभिषेक की राह का सबसे बड़ा रोड़ा था। उन्हें लगता था कि मैं उनके राजनीतिक उत्थान की राह में सबसे बड़ा रोड़ा हूं।
इसीलिए उन्होंने मैथ्यू सैमुअल की मदद से और अपनी ही पार्टी के राज्यसभा सांसद केडी सिंह से रुपये लेकर नारद स्टिंग ऑपरेशन करवाया। साजिश के तहत मुझे और अपनी पार्टी के उन दूसरे नेताओं को फंसाया गया जो उनकी राह में रोड़ा थे। उन्होंने कहा कि अभिषेक के लिए मैं आज कोई नया शत्रु नहीं हूं बल्कि जब से मैं तृणमूल कांग्रेस में था उसी समय से मैं उनके लिए सबसे बड़ा दुश्मन रहा हूं।
बार-बार अपने काफिले की गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से संबंधित पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभिषेक बनर्जी के लिए सबसे बड़ा दुश्मन मैं पहले भी था और आज भी हूं इसलिए मुझे निशाना बनाया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः- पिंक कलर के गाउन में Rubina Dilaik के कातिलाना अदाओं से..
उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस लगातार नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले को लेकर शुभेंदु अधिकारी की गिरफ्तारी की मांग केंद्रीय एजेंसियों से कर रही है। इस बीच अधिकारी का यह बयान बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)