Varanasi: भारतीय कुश्ती महासंघ के निलंबित अध्यक्ष संजय सिंह मंगलवार को अपने गृह जनपद वाराणसी पहुंचे। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के बाहर ढोल-नगाड़ों और फूलों की बारिश के बीच संजय सिंह के समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। एयरपोर्ट से शहर तक संजय सिंह ने दर्जनों गाड़ियों के काफिले में समर्थकों के साथ रोड शो किया।
खुलकर रखी अपनी बात
एयरपोर्ट से लेकर तरना तक करीब 20 किलोमीटर तक ढोल-नगाड़े के साथ संजय सिंह ने काफिले के साथ अपनी ताकत का प्रदर्शन भी किया। संजय सिंह गिलट बाजार भोजूबीर से दूसरी गाड़ी से चले गए। शिवपुर तरना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान संजय सिंह ने अपने निलंबन को लेकर खुलकर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि वह सरकार से बात करेंगे, लेकिन अगर बात नहीं बनी तो कानूनी सलाह भी लेंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह भारतीय कुश्ती को काफी आगे तक ले जायेंगे। इस बार ओलंपिक में भारत को कई मेडल मिलेंगे। संजय सिंह का परिवार वाराणसी के दुर्गाकुंड कबीरनगर में रहता है।
यह भी पढ़ेंः-भाजपा प्रावक्ता बोले, किसानों, गरीबों का कल्याण कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं
उल्लेखनीय है कि 21 दिसंबर को हुए भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव में संजय सिंह ने 40 वोटों से जीत हासिल की थी। कुछ घंटों बाद खेल मंत्रालय ने WFI के चुनाव रद्द कर दिए, जिसके बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह को निलंबित कर दिया गया। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए पदक लाने वाले दिग्गज खिलाड़ियों ने कुश्ती के खेल से संन्यास ले लिया। इस पोस्ट को लेकर पिछले कुछ महीनों से लगातार विवाद हो रहा है। अध्यक्ष संजय सिंह के निलंबन के बाद भी उनके समर्थकों में उत्साह कम नहीं है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)