रांची: ईडी ने निलंबित आईएएस पूजा सिंघल (Pooja Singhal) मामले में मंगलवार को ईडी के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दिया है। लगभग पांच हजार पन्नों का यह चार्जशीट ईडी की टीम दो बक्से में लेकर पहुंची। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में पूजा सिंघल (Pooja Singhal) सहित अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल की है। फिलहाल, अदालत में प्रक्रिया चल रही है।
उल्लेखनीय है कि ईडी ने बीते छह मई को एक साथ आईएएस पूजा सिंघल (Pooja Singhal) के करीबियों के 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान 19.31 करोड़ रुपये सहित कई दस्तावेज बरामद किए गए थे। इस मामले में बीते 11 मई को ईडी ने पूजा सिंघल (Pooja Singhal) को गिरफ्तार किया था।14 दिन की रिमांड पर उनसे पूछताछ की गई थी, जिसके बाद 25 मई को उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था।
ये भी पढ़ें..डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और एसीएस अमित मोहन प्रसाद में बढ़ी...
इसके बाद खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर निलंबित आईएएस ने ईडी के सामने जमानत की गुहार लगाई थी। बीते सोमवार को ईडी की विशेष अदालत में पूजा सिंघल की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई थी। इसके बाद अदालत ने उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए 12 जुलाई की तिथि निर्धारित की थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)