फीचर्ड मनोरंजन

ट्रोलर्स पर भड़की सुष्मिता सेन की भाभी चारू, पोस्ट शेयर कर कही यह बात

charu-min

मुंबईः फिल्म अभिनेत्री सुष्मिता सेन इन दिनों ललित मोदी संग अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं। इस खबर के सामने आने के बाद जहां कुछ लोग सुष्मिता के लिए खुश हो रहे हैं तो वहीं कुछ उन्हें सोशल मीडिया के जरिये जमकर ट्रोल कर रहे हैं। इस बीच सुष्मिता सेन की भाभी और टेलीविजन अभिनेत्री चारु आसोपा अपनी ननद सुष्मिता सेन के सपोर्ट में खुलकर सामने आईं हैं।

चारु आसोपा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा-सच में, हमेशा लड़कियों को ही निशाना बनाया जाता है, लोग लड़की को गोल्ड डिगर कहने से पहले एक बार सोचते तक नहीं हैं। इट्स रियली! इसके साथ ही चारु ने दिल टूटने वाली इमोजी भी बनाई है। चारु आसोपा का अपनी ननद सुष्मिता सेन के सपोर्ट में दिया गया यह बयान काफी चर्चा में है क्योंकि चारू आसोपा जल्द ही अपने पति राजीव सेन से तलाक लेने वाली है।

ये भी पढ़ें..आर्थिक संकट जूझ रहे श्रीलंका में फिर लगी इमरजेंसी, देश में...

ऐसे में चारू आसोपा का सुष्मिता सेन के सपोर्ट में किया पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में ललित मोदी ने सोशल मीडिया पर सुष्मिता सेन संग कुछ रोमांटिक तस्वीरें साझा करते हुए अपनी रिलेशनशिप का खुलासा किया था। ललित मोदी ने इसे एक नई शुरुआत बताया था।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…