फीचर्ड मनोरंजन

रोहमन से अलग होने के बाद सुष्मिता सेन ने गोद लिया बेटा, वीडियो हुआ वायरल

मुंबईः हाल ही में बायफ्रेंड से ब्रेकअप के बाद सुष्मिता सेन ने एक बेटे को गोद लिया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सुष्मिता सेन और उनकी दो बेटियों के साथ तीसरा छोटा बच्चा भी नजर आ रहा है। वीडियो में पूरी फैमिली काफी खुश नजर आ रही है।

हालांकि, सुष्मिता सेन ने अभी तक तीसरे बच्चे को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि यह छोटा बच्चा सुष्मिता सेन का ही गोद लिया हुआ बेटा है। पीली टीशर्ट और ब्लू जींस और रेड मास्क में यह बच्चा कैमरे की तरफ हैरत भरी नजर से देख रहा है।

यह भी पढ़ें-IND vs SA: कप्तान कोहली ने आखिरकार लगा ही दिया ‘शतक’, दिग्गजों के क्लब में हुए शामिल

माना जा रहा है कि सुष्मिता सेन जल्द ही अपने बेटे को लेकर आधिकारिक ऐलान कर सकती हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले सुष्मिता सेन की दो बेटियां अलीसा और रेने भी हैं। सबसे पहले उन्होंने 25 साल की उम्र में बेटी रेने को और फिर उसके कुछ समय बाद उन्होंने दूसरी बेटी अलीसा को एडॉप्ट किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)