राजनीति बिहार Featured

Sushil Modi Death: सुशील मोदी की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, नम आंखों से लोगों ने दी विदाई

sushil-kumar-modi-last-rites

Sushil Modi Death, पटनाः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का पार्थिव शरीर मंगलवार को पटना पहुंचा। उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ पटना में गंगा तट पर किया गया। इस मौके पर इलाका 'सुशील मोदी अमर रहे' जैसे नारों से गूंज उठा। 

एनडीए और विपक्षी नेताओं ने दी अंतिम विदाई

इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को बीजेपी प्रदेश कार्यालय और विधानसभा ले जाया गया, जहां एनडीए और विपक्षी नेताओं से लेकर लोगों ने अपने नेता को अंतिम विदाई दी। सुशील मोदी का पार्थिव शरीर दोपहर में दिल्ली से पटना लाया गया। राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत प्रदेश भाजपा के कई वरिष्ठ नेता पटना एयरपोर्ट पहुंचे और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के निधन को पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति बताया। श्रद्धांजलि देने वालों में दोनों उपमुख्यमंत्रियों के अलावा विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, रविशंकर प्रसाद, मंत्री मंगल पांडे, विवेक ठाकुर, नीरज बब्लू, मनोज शर्मा समेत बड़ी संख्या में नेता शामिल हुए।

यहां से पार्थिव शरीर को फूलों से सजे वाहन में उनके निजी आवास पर लाया गया। सामाजिक लोगों और करीबी रिश्तेदारों ने राजेंद्र नगर स्थित उनके निजी आवास पर उनके अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा अन्य रीति-रिवाजों के बाद उनके पार्थिव शरीर को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय लाया गया। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को विधानसभा परिसर लाया गया। यहां बड़ी संख्या में विधायकों और विधान पार्षदों ने अपने नेता के अंतिम दर्शन किये और नम आंखों से उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर कई विधायक भावुक हो गये।

ये भी पढ़ेंः- गिरिराज ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- आने वाले दिनों में अंबेडकर की तरह पूजे जाएंगे PM मोदी

Sushil Modi Death: जेपी नड्डा ने परिवार से की मुलाकात 

विधानसभा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यहां से पूर्व उपमुख्यमंत्री मोदी का पार्थिव शरीर बीजेपी के प्रदेश कार्यालय लाया गया। यहां बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता अपने नेता के अंतिम दर्शन के लिए एकत्र हुए। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे और पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने शव को बीजेपी के झंडे से लपेटा। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।

Sushil Modi Death: बेटे उत्कर्ष ने दी मुख्याग्नि

विपक्षी नेताओं ने भी बीजेपी दफ्तर पहुंचकर पूर्व उपमुख्यमंत्री के अंतिम दर्शन किए और श्रद्धांजलि दी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह, शकील अहमद, राजद के मनोज झा, अब्दुल बारी सिद्दीकी ने भी श्रद्धांजलि दी। यहां से उनके पार्थिव शरीर को गंगा के दीघा घाट ले जाया गया, जहां उनके बड़े बेटे उत्कर्ष तथागत ने मुखाग्नि दी। यहां दीघा घाट पर हजारों की संख्या में लोग जुटे और नम आंखों से अपने नेता को अंतिम विदाई दी। सुशील मोदी जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे। इससे पहले दिवंगत नेता को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)