लखनऊः कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने योगी सरकार के चार वर्ष पूरा होने के अवसर पर विभाग की उपलब्धियों को बताया। किसान आन्दोलन और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को लेकर जारी सियासत के बीच कृषि मंत्री ने दावा कि योगी सरकार में लगभग 70 लाख किसानों को एमएसपी का फायदा मिला है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछली सपा सरकार की तुलना में वर्तमान सरकार ने किसानों से कहीं ज्यादा अन्न खरीद करने का रिकार्ड बनाया है। सपा सरकार में अन्नदाताओं से 12,808 करोड़ रुपये का क्रय किया गया, जबकि योगी सरकार ने 37,539 करोड़ की खरीद की।
कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार पहले दिन से ही अन्नदाता किसानों के लिए समर्पित रही है और उनके जीवन में खुशहाली व समृद्धि कैसे आए, इसके लिए मिशन मोड पर काम शुरू किया गया। राज्य सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में ही 86 लाख लघु व सीमान्त किसानों के एक लाख तक की कर्ज माफी का फैसला किया गया, जो कुल 36 हजार करोड़ रुपये का था। उन्होंने कहा कि दो वर्ष के भीतर सरकार ने इसका क्रियान्वयन किया। इसके साथ ही दूसरी बैठक में किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अनाज खरीदने का फैसला किया गया। इसके अन्तर्गत 50 लाख मैट्रिक टन गेहूं की खरीद का निर्णय किया गया। वहीं 20 रुपये अलग से किसानों को छिनाई के लिए भी देने की पहल की गई। उस साल राज्य के भीतर 33 लाख मीट्रिक टन से भी ज्यादा गेहूं सरकारी एजेंसियों के जरिए खरीदा गया। कृषि मंत्री ने कहा कि बीते चार वर्षों के भीतर प्रदेश में 66,557 करोड़ 39 लाख रुपये के धान और गेहूं को किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा गया है। इसमें हम लोगों ने 31.88 लाख किसानों से 254 लाख 58 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद दी। वहीं 33.45 लाख किसानों से 162 लाख 71 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीदारी की गई। उन्होंने कहा कि यानी लगभग 70 लाख किसानों को उत्तर प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य का फायदा मिला।
यह भी पढ़ेंःचीतल की हत्या के मामले में 9 ग्रामीण भेजे गए जेल,...
उन्होंने कहा कि जब हम पूर्ववर्ती सरकार के पांच साल के कार्यकाल को देखें तो उनके समय में कुल 123 लाख 61 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद हुई थी। वहीं 94 लाख 38 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई। इस तरह कुल मिलाकर 12,808 करोड़ों रुपये की पिछली सरकार ने खरीदारी की। उन्होंने कहा कि एक तरफ सपा सरकार में 12,808 करोड़ रुपये की खरीदारी और वर्तमान सरकार की 37,539 करोड़ की खरीदारी साबित करती है सरकार किसानों के साथ है। प्रदेश में पिछले 70 सालों में पहली बार किसानों द्वारा पैदा किए गए खाद्यान्न का इतनी बड़ी मात्रा में खरीदारी का सरकार ने रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने कहा कि वहीं कोरोना संक्रमण काल के दौरान भी सरकार ने 67 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदारी की और 12 हजार करोड़ रुपये का भुगतान किसानों के खाते में किया गया। सरकार ने प्रदेश के किसानों को अपने उत्पादन को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया और उसकी खरीद की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसानों ने परिश्रम करके राज्य के भीतर 604 लाख मीट्रिक टन का अब तक का सबसे अधिक उत्पादन किया है।