Surguja Road Accident: सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिकापुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर नवापारा अमगसी मोड़ के पास गुरुवार की रात तेज रफ्तार कार ने मोटरसाइकिल सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार मोटरसाइकिल सवार युवक को कुछ दूर तक घसीटती ले गई। मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। घायल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घर लौट रहे थे बाइक सवार
प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम माजा निवासी सुरेश दास पिता घूरन दास उम्र 19 वर्ष, पटेल बरगाह पिता कलाम साय उम्र 20 वर्ष, चमन पिता सुखन राम 20 वर्ष होंडा ड्रीम पर सवार थे। युगा मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 15 डीएक्स 4617 रात्रि में लखनपुर में बस स्टैंड आये। लखनपुर बस स्टैंड पर अपने दोस्त धीरज से मिलने के बाद वह वापस लखनपुर बस स्टैंड लौट आया। रात करीब 11 बजे वह लखनपुर बस स्टैंड से अपने घर माजा लौट रहा था।
मोटरसाइकिल पर सवार तीनों दोस्त नवापारा से आगे अमगासी मोड़ के पास पहुंचे। युवक ने दाहिनी ओर जाने के लिए सड़क पार करने के लिए मोटरसाइकिल मोड़ी। उसी समय अंबिकापुर से बिलासपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार मारुति स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक सीजी 15 डीए 5067 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी। कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक उछलकर सड़क किनारे जा गिरा। कार के साथ-साथ मोटरसाइकिल भी कुछ दूर तक घिसटती चली गई।
यह भी पढ़ें-MP में दर्दनाक हादसा, मुंडन कराने जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली नहर में गिरी, चार की मौत
कार सवार की तलाश में जुटी पुलिस
जब तक कार चालक ने कार रोकी, तब तक मोटरसाइकिल सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। कार सवार कार और घायलों को छोड़कर मौके से भाग गया। देर रात राहगीरों द्वारा घटना की जानकारी एंबुलेंस 108 सहित लखनपुर पुलिस को दी गई। सूचना के बाद एंबुलेंस 108 के ईएमटी हरीश रजक, चालक बैतुल्लाह खान मौके पर पहुंचे और सभी को इलाज के लिए लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। जांच के बाद डॉक्टरों ने सुरेश दास और पटेल बरगाह को मृत घोषित कर दिया। दोनों के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आईं और उनके पैर और हाथ टूट गए।
गंभीर रूप से घायल चमन यादव को देर रात मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके सिर और आंतरिक अंगों पर गंभीर चोटें आईं। उसकी हालत काफी गंभीर है। सूचना के बाद मृतक के परिजन लखनपुर थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। लखनपुर पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने कार और मोटरसाइकिल जब्त कर ली है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश कर रही है।