करियर

सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई और यूजीसी को दिए ये आदेश

sc

नई दिल्ली: सीबीएसई के किसी विषय में असफल रहने के चलते कंपार्टमेंट परीक्षा दे रहे लगभग 2 लाख छात्रों को राहत के संकेत मिले हैं। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई से रिज़ल्ट जल्द घोषित करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने यूजीसी से भी कॉलेज एडमिशन की कट ऑफ तारीख आगे बढ़ाने को कहा है, जिससे इन छात्रों को एडमिशन में दिक्कत न हो। इस मामले पर अगली सुनवाई 24 सितंबर को होगी।

यह भी पढ़ें-हाईकोर्ट ने दिया दिल्ली सरकार को झटका, प्राइवेट अस्पतालों लेकर दिया ये आदेश

बता दें, दसवीं और बारहवीं की कंपार्टमेंट की परीक्षाएं आज से शुरू हुई हैं। पिछले 4 सितंबर को सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी हो रहा है। सीबीएसई ने कहा था कि इस साल 575 की बजाय 1278 केंद्र बनाए गए हैं।

यह भी पढ़ें-पीएम मोदी ने छात्रों से कहा- समस्याओं के समाधान के लिए करें शोध

एक क्लास में 40 की जगह 12 छात्र बैठेंगे। पिछले 20 अगस्त को कोर्ट ने सीबीएसई की 10वीं और 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा आयोजित करने पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था।