फीचर्ड लाइफस्टाइल

गर्मी के मौसम में इन आसान टिप्स से बदलें अपने घर की सजावट

room

लखनऊ : गर्मियों (summer) का ताप झुलसा रही है, तो वहीं मौसम विभाग के अनुसार, अभी उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में गर्मी (summer) और बढ़ सकती है। ऐसे में थोड़ी सी ठंडक भी लोगों को राहत का अहसास करा रही है।

कहते हैं कि घर के इंटीरियर डेकोरेशन को समय-समय पर जरूर बदलना चाहिए। जिस तरह गर्मियों में खानपान और दिनचर्या बदलती है, उसी तरह घर की साजसज्जा भी बदलनी चाहिए। अगर आपने अभी तक अपने घर को गर्मियों के लिए तैयार नहीं किया है तो कुछ टिप्स को आजमाकर अपने घर को दे सकती हैं नया लुक --

ड्राइंग रूम को दें फ्लोरल टच -

गर्मियों के मौसम में रंग-बिरंगे फूल सुकून का अहसास कराते हैं। आप अपने ड्राइंग रूम को फ्लोरल टच दे सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले पर्दे और कुशन के कवर बदलकर रंग-बिरंगे और फूलों की डिजाइन वाले कवर लगाएं।

ये भी पढ़ें.. म्यांमार की अपदस्थ नेता आंग सान सूकी पर लगा भ्रष्टाचार का...

बदलें फर्नीचर का लुक --

आप इस मौसम के अनुसार अपने घर की कुर्सियों को भी पेंट करवाकर उन्हें नया लुक दे सकती हैं। गर्मियों में हल्के रंग के शेड्स खूब पसंद किये जाते हैं। हरा रंग ताजगी भी देता है। ऐसे मंे फर्नीचर के लिए रंग चुनते वक्त इन बातों का जरूर ध्यान रखें।

कमरे में पौधों को दें जगह --

गर्मियों के मौसम में आप ड्राइंग रूम में इनडोर प्लांट्स रख सकती हैं। पौधे ताजगी का अहसास कराते हैं और इससे कमरे का तापमान भी संतुलित रहेगा।

अनावश्यक सामान हटायें -

कमरे में कुछ ऐसे सामान भी होते हैं, जिनका उपयोग अब नहीं होता है। अगर आपके कमरे में भी ऐसे सामान हैं, तो उन्हें हटा दीजिये। अनावश्यक सामान हटाने से कमरा खुला-खुला लगेगा और मन भी खुश रहेगा।

पेंटिंग्स और शो पीस लगाएं--

कमरों की डेकोरेशन के लिए पुराने पेंटिंग्स की जगह नए पेंटिंग्स को जगह दें। गर्मियों के अनुसार, प्रकृति पर आधारित पेंटिंग्स का चुनाव करें तो वहीं साइड टेबिल पर स्माल फाउंटेन रख सकती हैं, जिससे कमरा शांत व ठंडा लगेगा। ये फाउंटेन आपको बाजार या ऑनलाइन स्टोर्स पर आसानी से मिल जाएंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)